सेमीफाइनल से पहले भारत को हॉकी में लगा झटका, अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन

Amit Rohidas :

Amit Rohidas :भारतीय हॉकी टीम के प्रमुख डिफेंडर अमित रोहिदास को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में रेड कार्ड मिलने के कारण एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है और वो जर्मनी के खिलाफ मंगलवार को होने वाले ओलंपिक सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगे।इसका मतलब है कि इस अहम मैच के लिए भारत के केवल 15 खिलाड़ी ही उपलब्ध रहेंगे जो आठ बार के ओलंपिक चैंपियन के लिए करारा झटका है।

Read also-जम्मू कश्मीर को मिली सौगात, उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने 500 किसान सेवा केंद्र किए लॉन्च

FIH ने दिया बड़ा बयान –अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने आधिकारिक बयान ने कहा,‘‘भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच चार अगस्त को खेले गए मैच के दौरान अमित रोहिदास को एफआईएच (FIH) आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था।’’बयान के अनुसार,‘‘निलंबन का असर मैच नंबर 35 (जर्मनी के खिलाफ भारत का सेमीफाइनल मैच) पर पड़ेगा, जिसमें अमित रोहिदास भाग नहीं लेंगे और भारत केवल 15 खिलाड़ियों की टीम के साथ खेलेगा।’

रोहिदास की मैच में विल कैलनान से झड़प- रोहिदास को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में अंतिम हूटर बजने से लगभग 40 मिनट पहले मैदान से बाहर भेज दिया गया था क्योंकि उनकी स्टिक अनजाने में एक प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी पर लग गई थी।ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ मैच के दूसरे क्वार्टर में 31 वर्षीय रोहिदास मैदान पर विल कैलनान से बहस में उलझ गए थे।

Read also-AAP को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, बिना कैबिनेट सलाह के एल्डरमैन की नियुक्ति कर सकते हैं LG

भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह- मैदानी अंपायर ने भारतीय खिलाड़ी को पहले चेतावनी दी लेकिन टीवी अंपायर ने वीडियो रेफरल के बाद रोहिदास को रेड कार्ड दे दिया। ये मैच निर्धारित समय तक एक-एक से बराबर रहा।भारत ने पेनल्टी शूटआउट में चार-दो से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई।हॉकी इंडिया ने रोहिदास के निलंबन के खिलाफ पहले ही अपील दायर कर दी है जिस पर एफआईएच की एक जूरी फैसला करेगी।हॉकी इंडिया के एक सूत्र ने पीटीआई वीडियो से कहा,‘‘टूर्नामेंट निदेशक ने अमित को एक मैच के लिए प्रतिबंधित/निलंबित कर दिया है।हॉकी इंडिया ने इस फैसले के खिलाफ अपील की है जिसे एफआईएच जूरी बेंच के सामने रखा जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *