Bihar News : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।हरदीप सिंह पुरी ने ‘वीर बाल दिवस’ के मौके पर पटना साहिब गुरुद्वारे में प्रार्थना की। वीर बाल दिवस गुरु गोबिंद सिंह के दो बेटों की शहादत की याद में मनाया जाता है।हरदीप सिंह पुरी नरेंद्र मोदी कैबिनेट में एकमात्र सिख हैं। उन्होंने उस ऐतिहासिक जगह का दौरा करने पर खुशी जाहिर की जहां सिखों के10वें गुरु का जन्म हुआ था।
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि वे इस मौके पर पटना साहिब आकर खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं।पीएम मोदी ने 2022 में ऐलान किया था कि 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।
Read also-कमर्शियल जहाजों पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
आज हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवे स्थान पर है और जल्द हमारी अर्थव्यवस्था विश्व भर की तीन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से होगी। ये सब ऐसे मौके पर बाल दिवस मनना और जो शहादत है उसको याद करना ये मैं समझता हूं कि भारत को जो 2047 तक विकसित देश बनाना है उसके लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इसलिए मेरा ये सौभाग्य है कि आज मुझे यहां आकर माता टेकने का मौका मिलेगा, अपने भाइयों के साथ, सिख समुदाय के साथ, हमारे अध्यक्ष जी के साथ कुछ अच्छा करने का भी मौका मिलेगा।”
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
