भारत और जापान के बीच दो हफ्ते चला ‘धर्म गार्जियन’ युद्धाभ्यास फूजी में हुआ संपन्न

India Japan Joint Exercise: The two-week-long 'Dharma Guardian' military exercise between India and Japan concluded in Fuji, India Japan joint military exercise, India Japan joint military exercise news, India Japan Dharma Guardian War Practice

India Japan Joint Exercise: भारत और जापान की सेवा के बीच दो हफ्ते चला ‘धर्म गार्डियन’ युद्धाभ्यास सोमवार यानी की आज को पूर्वी फ़ूजी में संपन्न हुआ। दोनों सेनाओं ने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से माउंट फ़ूजी पर 24 फरवरी को जापानी सैन्य अड्डे से इस सैन्य युद्धाभ्यास की शुरुआत की थी।

Read Also: आपको भी आती हैं दोपहर में नींद की झपकियां? जाने कारण और दूर करने के उपाय

बता दें, ‘धर्म गार्डियन’ सैन्य अभ्यास एक वार्षिक सैन्य अभ्यास है जो भारत और जापान में बारी-बारी से होता है। ये सैन्य अभ्यास पिछली बार फरवरी-मार्च 2024 में राजस्थान में किया गया था। पूर्वी फूजी प्रशिक्षण क्षेत्र में भारत और जापान की सेना का ये युद्धाभ्यास हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य ताकत को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच हुआ।

Read Also: ‘बैंक ऑफ कनाडा’ के पूर्व प्रमुख मार्क कार्नी होंगे कनाडा के अगले प्रधानमंत्री

भारतीय सेना ने बयान जारी कर इसे बड़ी उपलब्धि बताया। सेना ने कहा कि इसे पहले से कहीं ज्यादा बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पहली बार कंपनी-शक्ति स्तर तक सैनिकों की भागीदारी का विस्तार किया गया है। सैन्य युद्धाभ्यास के उद्घाटन समारोह में जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज और जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स के प्रथम डिवीजन के कमांडिंग जनरल लेफ्टिनेंट जनरल टोरियमी सेजी ने हिस्सा लिया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *