LAC पर चीन की चालबाजी के खिलाफ भारत ने नई रणनीति पर मंथन किया है। इसमें LAC पर बने ताजा विवाद से निपटने की रणनीति पर अहम चर्चा होने की खबर है। चीन के साथ बने तनाव के बीच शीर्ष राजनीतिक नेताओं की सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक हुई है।बैठक में इस बात पर चर्चा हुई हैं कि LAC पर बने तनाव की मौजूदा स्थितियों से कैसे निपटा जाए।
दरअसल सैन्य वार्ताओं के कई दौर होने के बावजूद चीन फिंगर एरिया, डेपसांग और गोगरा में पीछे हटने को तैयार नहीं है। ऐसे में आगे की योजना के लिए भारत के शीर्ष राजनीतिक और सैन्य अधिकारियों ने बैठक की हैं। खबर है कि बैठक में मुख्य तौर पर उन बिंदुओं पर फोकस किया गया है जहां चीनी सैनिकों ने कठोर रुख अपना रखा है और भारतीय सैनिकों के साथ झड़पों में शामिल रहे हैं।
Also Read- दिल्लीवालों पर बढ़ेगा टैक्स का बोझ, AAP ने दी आंदोलन की चेतावनी
चीनी सैनिक फिंगर एरिया में तीन महीने से ज्यादा समय से मौजूद हैं और बंकर निर्माण करने के साथ अपनी स्थिति भी मजबूत कर रहे हैं। सैन्य सूत्रों के मुताबिक पूर्वी लद्दाख में वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए, शीर्ष राजनीतिक नेताओं की सैन्य नेताओं के साथ बैठक हुई है।’ बैठक में इस बात पर चर्चा हुई है कि मौजूदा स्थितियों से कैसे निपटा जाए खासतौर से वहाँ जहां चीनी सैनिकों ने कठोर रुख अपना रखा है और भारतीय सैनिकों के साथ झड़पों में शामिल रहे हैं।
चीन के साथ लगातार जारी वार्ता
देश के वरिष्ठ नेतृत्व की यह बैठक चीन और भारत के बीच हुई दौलतबेग ओल्डी में हुई मेजर जनरल स्तर की वार्ता के करीब एक सप्ताह बाद हुई है। चीन के साथ हर वार्ता के दौरान भारत ने यथास्थिति बरकरार करने पर जोर दिया है शुरुआती बातचीत में कुछ प्रगति हुई लेकिन उसके बाद चीन के अड़ियल रुख से गतिरोध बना हुआ है।
Also Read- Corona से जुड़ी देश-दुनिया की अपडेट के लिए देखिए टोटल टीवी का WhatsApp Bulletin
बता दें कि चीन अभी भी भारत पर दबाव बनाने की कोशिश में है लेकिन भारत ने अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है। चीनी पक्ष मांग कर रहा है कि भारत को दौलतबेग ओल्डी और पूर्वी लद्दाख सेक्टर में पीछे हटना चाहिए लेकिन, भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत की ओर से किया गया निर्माण कार्य चीन के कदमों को देखते हुए किया गया है और यह भारतीय क्षेत्र में आता है। ऐसे में भारत के पीछे हटने का कोई सवाल नहीं है।
दौलतबेग ओल्डी सेक्टर के सामने चीन ने भारी संख्या में सैनिक तैनात कर रखे हैं। ये सैनिक भारी और घातक हथियारों के साथ बख्तरबंद वाहनों से लैस हैं। इसके जवाब में चीन की ओर से की गई किसी भी अनावश्यक कार्रवाई से निपटने के लिए भारत ने भी अपनी तैयारियां मजबूत की हैं। भारत की तीनों सेनाएं लद्दाख में स्थिति पर लगातार नज़र रख रही हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
