प्रदीप कुमार – संसद में चीन सीमा विवाद को लेकर आज भी हंगामा देखने को मिला। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले स्पीकर ओम बिरला ने सदन में सदस्यों से मास्क पहनने की अपील की।
संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा और लोकसभा में सभापति और स्पीकर की ओर से मास्क पहनने की अपील की गई। राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला संसद में सदन की कार्यवाही के दौरान मास्क पहने दिखे। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन में सदस्यों से सुरक्षा उपायों और मास्क लगाने की अपील की। चीन में कोरोना के कहर को देखते हुए स्पीकर ने कहा कि सभी लोग मास्क जरूर पहनें। स्पीकर बिरला ने कहा कि कोरोना के पिछले अनुभव को देखते हुए हमें कोविड को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। आप सभी से आग्रह है कि मास्क का प्रयोग करें और जन जागरण फैलाने का प्रयास करें। सभी सदस्यों के लिए गेट पर मास्क उपलब्ध करा दिये गए हैं। वही प्रधानमंत्री मोदी,मंत्री और अन्य सांसद भी मास्क पहनकर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेते नजर आए।
हालांकि चीन पर चर्चा की मांग को लेकर अड़े विपक्ष ने दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया।चीन के साथ सीमा मुद्दे पर चर्चा से इनकार को लेकर विपक्ष ने पूरे दिन राज्यसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया।
Read Also – बेशरम रंग गाने पर मुनमुन ने लूटी महफ़िल, इंटनेट पर हो रहीं है जमकर ट्रेंड
संसद में मास्क पहनने के निर्देश पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि आज सदन में अध्यक्ष ने अनुरोध किया था कि कोविड की स्थिति देखते हुए सभी सांसद मास्क पहन कर आएं, लेकिन विपक्ष ने ऐसा नहीं किया। ये उनकी मानसिकता दिखाता है। हम इसकी निंदा करते हैं। हम अनुरोध करते हैं कि सदन अध्यक्ष का सम्मान करने की परंपरा को वे आगे बढ़ाएं।
विपक्ष के हंगामें पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि आज राज्यसभा में भारत-चीन सीमा पर चर्चा के लिए विपक्ष ने हंगामा खड़ा किया। जब सदन अध्यक्ष ने कहा कि सदन के नेता और विपक्ष के नेता मेरे दफ़्तर में आएं चर्चा करते हैं। तब नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अहंकार के साथ इसे ठुकरा दिया। हम इसकी निंदा करते हैं।
इधर कोरोना की नई लहर की आशंका के बीच कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ स्थगित करने की मांग भी उठी।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि आज जब राहुल गांधी पदयात्रा करते हुए दिल्ली में आ रहे हैं तब इनको ओमिक्रॉन दिख रहा है। ओमिक्रॉन के मामले अगस्त से सामने आ रहे हैं। अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाया कि तब पीएम मोदी की गुजरात चुनाव में रैलियों पर क्यों रोक नहीं लगी?
बहरहाल संसद में एक तरफ कोरोना संकट दिख रहा है तो दूसरी तरफ चीन के साथ चर्चा की मांग पर अड़े विपक्ष का प्रदर्शन जारी है। चर्चा है कि संसद की कार्यवाही पहले तय समय 29 दिसंबर से पहले अब कल 23 दिसंबर को संपन्न हो जाएगी।ऐसे में संसद की कार्यवाही के आखिरी दिन भी गतिरोध बने रहने के पूरे आसार हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
