मैनचेस्टर– इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में टी20 सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे में शानदार वापसी करते हुए तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 19 रनों से जीत लिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली है। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में वैसे तो कई हीरो रहे लेकिन जोश हेजलवुड की खतरनाक और किफायती गेंदबाजी के मिश्रण के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ICYMI Australia took a 1-0 lead against the world champions in their three-match ODI series.#ENGvAUS REPORT ? https://t.co/D7leA8QoLC
— ICC (@ICC) September 12, 2020
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 294 रन बनाए। जवाब में 295 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही थी। 4 विकेट 57 रन पर ही गंवा दिए थे। जोश हेजलवुड ने जेसन रॉय (3) और जो रूट (1) को आउट किया। फिर एडम जम्पा ने कप्तान इयोन मोर्गन (23) को ग्लेन मैक्सवेल और फिर जोस बटलर (1) को मार्नस लाबुशाने के हाथों कैच आउट कराया।
सैम बिलिंग्स का शतक खराब
मेजबानों की डगमगाती पारी को सैम बिलिंग्स ने बखूबी संभाला और 110 बॉल पर 118 रन बनाते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। टीम 9 विकेट पर 275 रन ही बना सकी। उनके अलावा ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने भी 107 बॉल पर 84 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने 4 और जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए।
वहीं, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी ठीक नहीं रही थी। उसके 43 रन पर 2 खिलाड़ी आउट हो गए थे। ओपनर डेविड वार्नर 6 और कप्तान एरॉन फिंच 16 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। मार्नस लाबुशाने भी कमाल नहीं दिखा सके और 21 रन पर पवेलियन लौट गए थे।
Also Read: US Open 2020- सेरेना विलियम्स की सेमीफाइनल में हार, विक्टोरिया अजारेंका फाइनल में पहुंची
इसके बाद मार्कस स्टोइनिस (43), मिशेल मार्श (73) और ग्लेन मैक्सवेल (77) ने पारी को संभाला। मार्श ने वनडे करियर 12वां और मैक्सवेल 20वां अर्धशतक लगाया। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की थी। वहीं, इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने 3-3 विकेट लिए। आदिल राशिद को 2 और क्रिस वोक्स को 1 विकेट मिला।
दोनों टीमों के बीच तीनों वनडे मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड पर ही खेले जाएंगे। ऐसा 41 वर्षों में पहली बार हो रहा है जब दोनों टीमों के बीच लगातार तीन मैच एक ही वेन्यू पर खेले जा रहे हों। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 13 सितंबर को होगा वहीं अंतिम मुकाबला 16 सितंबर को खेला जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
