Women’s Asia Cup 2024: महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को श्रीलंका के दांबुला में मौजूदा चैंपियन भारत का मुकाबला मेजबान टीम से होगा।भारतीय टीम फाइनल में जीत दर्ज कर रिकॉर्ड आठवां खिताब जीतने की कोशिश करेगी।मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने विरोधियों पर भारी पड़ी है। उसने लीग राउंड में पाकिस्तान को सात विकेट से, यूएई को 78 रन से और नेपाल को 82 रन से हराया था।ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 140 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं। इससे भारत को लगातार टॉप ऑर्डर में मजबूती और तेज शुरुआत मिली है।
Read Also: नवी मुंबई में भरभराकर गिरी चार मंजिला इमारत, 2 लोगों के फंसने की आशंका
वहीं बॉलिंग डिपार्टमेंट में दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह भी बेहतरीन खेल दिखा रही है।दीप्ति, 4.37 के इकॉनमी रेट से नौ विकेट हासिल कर टूर्नामेंट में विकेट लेने के मामले में सबसे आगे हैं। वहीं 4.31 के इकॉनमी रेट से सात विकेट झटककर रेणुका सिंह तीसरे नंबर पर हैं।
Read also-भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की नौवीं पुण्यतिथि मना रहा देश, CM नायब सैनी ने भी दी श्रद्धांजलि
एशिया कप में टीम इंडिया रिकॉर्ड 9वीं बार फाइनल में पहुंच चुकी है। टूर्नामेंट में खेले गए 8 संस्करण में भारत ने सर्वाधिक 7 बार खिताब जीते है, जबकि 1 बार भारतीय टीम उपविजेता बनी थी । भारत कल फाइनल मैच में खेलने उतरेगा ।भारत ने अब तक खेले गए आठ महिला एशिया कप में से सात जीते हैं।भारत ने टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उसने लीग चरण में पाकिस्तान को सात विकेट से, संयुक्त अरब अमीरात को 78 रन से और नेपाल को 82 रन से हराया था। सेमीफाइनल में उसने बांग्लादेश को 10 विकेट से पराजित किया था।