former captain Ajit Pal Singh:भारत को 1975 में हॉकी का वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान और दो बार ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली टीम में शामिल रहे अजीत पाल सिंह ने पेरिस ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम की तारीफ की है।उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पर 52 साल बाद मिली जीत पर कहा कि टीम ने पूरा दमखम दिखाया और इस तरह की मिसाल पहले देखने को नहीं मिली। उनके मुताबिक भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सिखा दिया कि हॉकी कैसे खेली जाती है।
Read also-हरियाणा के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज कर दी हैं।
पेरिस ओलंपिक गेम्स के हॉकी इवेंट में अपने आखिरी लीग मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से मात दी।पूर्व कप्तान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद भारतीय टीम, दुनिया की किसी भी टीम को हराने की काबिलियत रखती है।अजीत पाल सिंह ने टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह की तारीफ की और उन्हें टीम की जान बताया।उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले मुकाबलों में मैदान पर भारतीय फॉरवर्ड खिलाड़ियों का दमखम देखने को मिलेगा।
पूर्व कप्तान अजीत पाल सिंह ने दी प्रतिक्रिया- ऑस्ट्रेलिया टीम, हमें हमेशा भारी पड़ी है।आप ठीक कह रहे हो 1972, लेकिन आपको मैं याद करवाऊं 1968, दैट वॉज माई फर्स्ट ओलंपिक गेम्स। वहां भी हम जो सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारे थे। सो 1968, देन 1972, 1954 के बारे में मुझे नहीं पता, ऐवर सिंस, हम ऑस्ट्रेलिया से कई बारी बुरी तरह से पिटे हैं, हारे हैं, उनसे कोई मुकाबला ही नहीं हुआ ।
लेकिन आज जैसे हमारी टीम, द वे, दे प्लेड, इट वॉज हार्टनिंग टू सी, अमेजिंग परफॉर्मेंस, ऑल आउट ऑफ फोर क्वार्टर्स, थ्री क्वार्टर्स में इंडिया डोमिनेटेड। ओनली इन सेकेंड क्वार्टर ऑस्ट्रेलिया वॉज रियली आफ्टर दैट, बिकॉज ऑस्ट्रेलिया आर वैरी एक्सपीरियंस टीम। दे आर वर्ल्ड चैंपियंस, ओलंपिक चैंपियन तो नहीं है, बट द वे ब्वॉयज प्लेड टुडे, आई थिंक दे टॉट हाउ टू प्ले हॉकी टू द ऑस्ट्रेलियंस।”