India vs England: बेन स्टोक्स ओवल टेस्ट से बाहर, पोप करेंगे कप्तानी

India vs England: Ben Stokes out of Oval Test, Pope will captain

India vs England: चोटिल कप्तान बेन स्टोक्स और प्रमुख तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ यहां बृहस्पतिवार 31 जुलाई से शुरू हो रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट में नहीं खेलेंगे। इंग्लैंड ने निर्णायक टेस्ट में अपनी एकादश में तीन बदलाव किये हैं।

Read Also: वायनाड भूस्खलन हादसे के मृतकों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, अपनों को याद कर नम हुईं आंखें

मेजबान टीम श्रृंखला में 2-1 से आगे है। स्टोक्स की गैर मौजूदगी में ओली पोप इंग्लैंड की कमान संभालेंगे। स्टोक्स ने टीम की अगुवाई करते हुए 17 विकेट लिये और 304 रन भी बनाये हैं। वे कंधे की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं, जबकि चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले आर्चर को आराम दिया गया है। तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स भी अंतिम टेस्ट से बाहर रहेंगे। India vs England

Read Also: Gold-Silver Rate Today: 5 दिन की गिरावट के बाद सोना-चांदी में फिर आई तेजी, जानें आज के ताजा रेट

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार यानी की आज 30 जुलाई को एक विज्ञप्ति में कहा कि कप्तान बेन स्टोक्स दाहिने कंधे की चोट के कारण बाहर हैं। स्पिनर लियाम डॉसन, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स भी नहीं खेलेंगे। ईसीबी ने कहा कि इंग्लैंड ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले जैकब बेथेल, सर्रे के गेंदबाज गुस एटकिंसन और जैमी ओवरटन, नॉटिंघमशर के तेज गेंदबाज जोश टंग को टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड अंतिम एकादश: ओली पोप (कप्तान), जाक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गुस एटकिंसन, जैमी ओवरटन, जोश टंग।  India vs England

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *