INDIA vs NEW ZEALAND : पंत और गिल ने जड़ा अर्धशतक, दूसरे दिन Lunch तक कीवी पस्त

INDIA vs NEW ZEALAND, 3rd Test:

INDIA vs NEW ZEALAND, 3rd Test: ऋषभ पंत की 60 रन की तूफानी पारी और शुभमन गिल के नाबाद 70 रन की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को मुबंई में लंच तक पांच विकेट पर 195 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे और इस तरह से भारत अभी उससे 40 रन पीछे है।भारत ने पहले दिन के आखिरी सत्र में कप्तान रोहित शर्मा (18) उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल (30) और विराट कोहली सहित चार विकेट गंवा दिए थे। गिल और पंत ने सुबह चार विकेट पर 86 रन से भारतीय पारी आगे बढ़ाई और शानदार बल्लेबाजी से टीम को संकट से उबारा।

Read also- Bollywood: 59 साल के हुए किंग खान, स्टार की झलक पाने के लिए मन्नत के बाहर जुटे फैंस

शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी-  लंच के समय गिल के साथ रविंद्र जडेजा 10 रन बनाकर खेल रहे थे। गिल ने अभी तक अपनी पारी में 106 गेंद का सामना करके चार चौके और एक छक्का लगाया है। पंत की 59 गेंद पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से खेली गई 60 रन की आक्रामक पारी से भारत को वापसी करने में काफी मदद मिली।भारत ने पहले घंटे में 14 ओवर में 77 रन जोड़े। पंंत और गिल ने पांचवें विकेट के लिए केवल 114 गेंद पर 96 रन की साझेदारी निभाई। पंत ने जहां आक्रामक रवैया अपनाया वहीं गिल ने स्पिनरों के सामने अपनी तकनीकी में काफी सुधार दिखाया। इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों को जीवन दान भी मिले।

Read also- गोवा: कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए आठ विधायक नहीं होंगे अयोग्य, विधानसभा अध्यक्ष ने खारिज की याचिका

गिल ने पारी के 26वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स की गेंद हवा में लहराई लेकिन सब्सीट्यूट फील्डर मार्क चैपमैन ने उसे नीचे टपका दिया। फिलिप्स की गेंद पर ही मैट हेनरी ने लॉन्ग ऑफ पर पंत का आसान कैच छोड़ा। इन दोनों युवा बल्लेबाजों ने 30वें ओवर में अपने अर्धशतक पूरे किए। पंत हालांकि जीवन दान का फायदा नहीं उठा पाए। लेग स्पिनर ईश सोढ़़ी ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *