Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि उनका ध्यान खुद को फिट रखने पर है। आईसीसी विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। मोहम्मद शमी जून में टी20 विश्व कप और अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं।मोहम्मद शमी ने कहा कि उन्हें उनके खेल को लेकर कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि अगर वे अपनी फिटनेस बनाए रखते हैं तो उनका खेल मैदान पर दिखेगा।
Read also-वाइब्रेंट गुजरात समिट: पीएम मोदी ने अहमदाबाद में यूएई के राष्ट्रपति के साथ रोड शो किया
मोहम्मद शमी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होकर खुश हैं। उन्होंने इसे अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया।राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह 2023 मंगलवार को दिल्ली में आयोजित किए गए। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खिलाड़ियों को खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया।
मोहम्मद शमी, भारतीय क्रिकेटर: अगला लक्ष्य एक ही है कि अपने आप फिट रखो जितना हो सकता है क्योंकि आने वाले दोनों टूर्नामेंट बड़े हैं, अभी आने वाली सीरीजें बड़ी हैं तो फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दूंगा। मैं लगातार फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देता रहा हूं, स्किल की मुझे ज्यादा चिंता है नहीं क्योंकि अगर फिटनेस रहेगी तो स्किल मैदान पर अपने आप ही रहती है। तो बहुत जरूरी है कि फिटनेस पर ध्यान रहे।”बहुत मुश्किल है जाहिर करना, मैं बस इतना ही बोल सकता हूं कि ये सपना सच होने जैसा है। जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि बोलो, मेहनत का फल बोलो वही लेकर चलता हूं।भाग्य को कोई नहीं बदल सकता है, जब आपके नसीब में जहां पर जो लिखा है वही होना है तो आप मेहनत करते जाएं जो नतीजें होंगे वो आपके नसीब के ही होंगे।”
(SOURCE PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
