Indian Embassy: ईरान-इजराइल संघर्ष के बीच, भारत ईरान से अपने सभी नागरिकों को निकाल रहा है। तेहरान में मौजूद भारतीय दूतावास ने शनिवार को ये जानकारी दी।भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आपातकालीन संपर्क नंबर और एक टेलीग्राम चैनल का भी दिया है। पोस्ट में कहा गया है कि भारतीय दूतावास ईरान से सभी भारतीय नागरिकों को निकाल रहा है।एक और पोस्ट में दूतावास ने कहा कि वे नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को भी निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें कहा गया है कि नेपाल और श्रीलंका की सरकारों के अनुरोध पर इन दोनों देशों के नागरिकों को निकालने की भी कोशिश की जा रही है।पोस्ट में नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को दूतावास के टेलीग्राम चैनल या आपातकालीन संपर्क नंबर पर संपर्क के लिए कहा गया है।
Read also- Sports News: भारतीय टीम में बल्लेबाज के तौर पर जगह बनाना आसान नहीं होता- सौरव गांगुली
कोलंबो में श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने ईरान में अपने नागरिकों को सलाह दी है कि यदि वे देश छोड़ना चाहते हैं तो तेहरान में मौजूद भारतीय दूतावास से संपर्क करें।मंत्रालय ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘श्रीलंका सरकार ने ईरान छोड़ने के इच्छुक श्रीलंकाई लोगों की मदद के लिए भारत सरकार के साथ उड़ानों में उन्हें समायोजित करने की व्यवस्था की है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, ईरान में 100 से भी कम श्रीलंकाई नागरिक हैं, जबकि इजराइल में लगभग 20,000 श्रीलंकाई नागरिक कार्यरत हैं।
काठमांडू में, नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा के सचिवालय ने कहा कि उन्होंने भारत सरकार से ईरान में फंसे 16 नेपाली नागरिकों की निकासी का अनुरोध किया है। देउबा ने भारत की तत्काल मदद के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर को धन्यवाद दिया।देउबा ने लिखा, ‘‘नेपाली नागरिकों को ईरान से निकालने में भारत की तत्काल मदद के लिए विदेश मंत्री जयशंकर को धन्यवाद। नेपाल के निकासी की कोशिशों में भारत का सहयोग नेपाल-भारत संबंधों की मजबूती का प्रतिबिंब है।’’
Read also- कांग्रेस का आरोप-छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार रैशनलाइजेशन के नाम पर हजारों स्कूलों को बंद कर रही
विदेश मंत्रालय ने कहा कि 16 नेपाली नागरिकों में से पांच वर्तमान में आव्रजन संबंधी अपराधों के कारण ईरानी जेलों में हैं और निकासी प्रक्रिया के तहत उनकी रिहाई और वापसी सुनिश्चित करने की कोशिशें जारी हैं।भारत ने बुधवार को ईरान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए ‘‘ऑपरेशन सिंधु’’ शुरू करने का ऐलान किया, क्योंकि इजराइल के साथ संघर्ष में कमी आने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है।शनिवार को विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत अब तक 500 से ज्यादा भारतीय नागरिक ईरान से स्वदेश लौट आए हैं।
