केंद्र की मोदी सरकार सोशल मीडिया ट्विटर पर कड़े एक्शन की तैयारी में है। इसी के तहत सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आज नए आईटी नियमों के अनुपालन के लिए ट्विटर को अंतिम नोटिस भेजा है।
आईटी मंत्रालय के पैनल ने ट्विटर को एक आखिरी बार नोटिस भेजने का फैसला किया, जिसमें उन्हें मौजूदा कानून का तुरंत पालन करने के लिए कहा गया। नए मध्यवर्ती दिशानिर्देश नियम 26 मई से प्रभावी हो गए हैं। अनुपालन के लिए सोशल मीडिया बिचौलियों को दी गई तीन महीने की अवधि खत्म होने के बाद, ट्विटर को भारत में मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल संपर्क व्यक्ति और शिकायत अधिकारी नियुक्त करना बाकी है।
दरअसल शनिवार सुबह ट्विटर ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के पर्सनल अकाउंट से ट्विटर ने ब्लू टिक हटा दिया था। हालांकि, कुछ घंटे बाद ट्विटर ने फिर से अकाउंट को सत्यापित कर दिया और ब्लू टिक लौटा दिया। इतना ही नहीं, ट्विटर ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
