एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता विष्णु सरवनन लगातार दो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय सेलर बन गए हैं। उन्होंने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में विश्व चैंपियनशिप में पेरिस ओलंपिक के लिए जगह बनाई।मुंबई के आर्मी याचिंग नोड के 24 साले के सूबेदार सरवनन ने आईएलसीए-सेवन विश्व चैंपियनशिप में 152 प्रतिभागियों के बीच 26वें नंबर पर रहते हुए पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।
Read also-वाराणसी जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाने में पूजा करने का अधिकार दिया
विष्णु सिंगापुर के स्वर्ण पदक विजेताओं और कॉन्टिनेंटल क्वालीफायर में हांगकांग और थाईलैंड के पदक विजेताओं को पछाड़कर एशियाई देशों में टॉप पर रहे।सरवनन का कुल स्कोर 174 रहा। स्टैंडर्ड रूल के मुताबिक, इसमें से 49 के उनके सबसे कम स्कोर को हटा दिया गया, जिससे उनका नेट स्कोर 125 रहा।विष्णु 2019 अंडर-21 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता भी हैं।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
