Sports News: भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर एकमात्र जीत दर्ज करते हुए पर्थ दौरे का समापन किया।स्ट्राइकर नवनीत कौर ने पर्थ हॉकी स्टेडियम में 21वें मिनट में मैच विजयी गोल किया।
Read also- Rajasthan: 20 लाख की रिश्वत मामले में बुरे फंसे विधायक जय कृष्ण पटेल, ACB ने की कार्रवाई
भारत को इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ टीम से 3-5 और 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था और फिर टीम एक मई और तीन मई को ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम से 0-2 और 2-3 से पराजित हो गई थी।मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के पांचवें और अंतिम मैच में बेहतरीन हॉकी खेली और मेजबान टीम को करीबी मुकाबले में शिकस्त दी। पहले क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने दबदबा बनाया और दो पेनल्टी कॉर्नर प्राप्त किए, लेकिन भारत के मजबूत डिफेंस ने उन्हें पहला गोल करने से रोक दिया।
Read also- Women’s Tri-Series: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, श्रीलंका के खिलाफ नौ विकेट पर बनाए 275 रन
दूसरे क्वार्टर में छह मिनट बाद भारत ने उप-कप्तान नवनीत कौर के मैदानी गोल की बदौलत बढ़त हासिल कर ली।नवनीत ने शनिवार को भारत की 2-3 की हार में भी गोल किया था।दूसरे हाफ में दोनों टीमें गोल करने के लिए बेताब थीं, लेकिन भारत ने संयम बनाए रखा और बढ़त का सफलतापूर्वक बचाव किया।अंतिम क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने एक महत्वपूर्ण पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन उन्होंने ये मौका गंवा दिया।