खबर उर्फी जावेद से जुडी है तो आप भी समझ गए होंगे कि इस बार भी बात आप और हमारी समझ से परे कपड़ो की ही होगी। क्योकि उर्फी हर बार कोई न कोई ऐसा आउटफिट ले आती है कि जो किसी को भी हैरान कर देता है। कई बार तो लोग उनके ड्रेसिंग सेंस से चकाचौंध रह गए। अपने अजीबो गरीब पहनावे के चलते इस बार फिर उर्फी जावेद लोगों के बीच चर्चा में बन गई है। Urfi javed bold looks
View this post on Instagram
फैंस से मांगी हेल्प
उर्फी जावेद ने अपने इस लुक को हाई हील्स, हाई पोनीटेल और ग्लॉसी मेकअप से पूरा किया। दूर से देखने पर कोई नहीं कहेगा कि ये क्लोथ पिन से बनी ड्रेस है। खैर, खुद अपनी ड्रेसेस पर कैप्शन बनाती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने फैंस से सजेशन मांगा है। उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा, “कुछ फनी कैप्शन ही बता दो। उर्फी की बात मानकर सभी उन्हें अपने-अपने अंदाज में मजेदार कैप्शन बता रहे हैं।
Read also: इस म़ॉडल की वजह से राखी सावंत का टूटा घर अभिनेत्री का हुआ बुरा हाल , पति को हुई जेल
क्या आपने सोचा था कि उर्फी क्लोथ पिन से ड्रेस बनाएंगी। जी हां, अब उर्फी क्लोथ पिन की ड्रेस पहने दिखाई दीं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह क्लोथ पिन ड्रेस में अपनी ग्लैमरस अदाएं बिखेरती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने क्लोथ पिन से वन पीस ड्रेस बनाई, जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही थीं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
Urfi javed bold looks
