भारतीय युवा कांग्रेस ने आज लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर मेगा रोजगार मेला 2025 का आयोजन किया तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में। इस दौरान हजारों की संख्या में दिल्ली के युवाओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
Read Also: तीन देशों की सफल यात्रा के बाद आज हुई पीएम मोदी की स्वदेश वापसी
युवा कांग्रेस का रोजगार मेला आज तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया, इस रोजगार मेले में प्राइवेट कंपनियों ने युवाओं के इंटरव्यू लिए, प्राइवेट कंपनिया जैसे टाटा अलायन्स, फ्लिपकार्ट, जिप्टो, वोल्टास, टेक महिंद्रा, पेटीएम, आदित्य बिरला, हिटाची, अर्बन क्लैप, जैसी 161 कंपनिया इस रोजगार मेले में शामिल हुई। इस दौरान रोजगार मेले में लगभग 8500 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया, लगभग 7500 युवाओं के इंटरव्यू हुए, और 3500 युवाओं को हाथोंहाथ जॉब लेटर मिले। इसके साथ ही साथ कई युवाओं को कंपनियों के HR द्वारा दूसरे राउंड के लिए भी आमंत्रित किया गया है।
इस दौरान कार्यक्रम में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता गण भी शामिल हुए, कार्यक्रम में एआईसीसी संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल , एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट, एआईसीसी प्रभारी काजी निजामुद्दीन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव , लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, राजस्थान विधानसभा के नेता विपक्ष टीकाराम जूली , सोशल मीडिया विभाग की चेयरमैन सुप्रिया श्रीनेत , कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता रागिनी नायक , किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग पूनिया, एआईसीसी प्रभारी कन्हैया कुमार , एआईसीसी सचिव नवीन शर्मा , नीरज कुंदन, शामिल हुए।
इस अवसर पर एआईसीसी संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि आज युवाओं के लिए सबसी बड़ी समस्या बेरोजगारी है, भाजपा ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वायदा किया था पर जमीन पर कुछ भी नहीं है। देश के युवाओं को आज रोजगार चाहिए, और राहुल गांधी जी ही एक मात्र नेता है जो निरंतर इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं, संसद से लेकर सड़क तक।
Read Also: सरकार ने कुछ कोलाइडल बहुमूल्य धातुओं के आयात पर लगाया अंकुश
इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि भाजपा ने हमें बेरोज़गारी दी, हमने उसके जवाब में रोज़गार का मेला खड़ा कर दिया, युवा कांग्रेस का रोजगार मेला सिर्फ़ एक इवेंट नहीं, ये राहुल गांधी के विज़न पर यक़ीन रखने वालों की मुहिम है। नेता विपक्ष राहुल गांधी जो लगातार बेरोज़गारी का मुद्दा उठाते आए हैं; उनके जन्मदिन पर हमें ये अवसर मिला कि हम इस समस्या का हल बन सके, जिन युवाओं को नौकरी मिल रही है, वो सिर्फ़ उनकी जीत नहीं है, वो हमारे लिए भी प्रेरणा है। रोजगार मेले में शामिल हुए युवाओं का कहना है कि “आज जो काम सरकार को करना चाहिए था, वो राहुल गांधी कर रहे हैं।” आज हज़ारों युवा कह रहे हैं कि उन्हें भरोसा है कि राहुल गांधी उनके लिए काम करेंगे।
इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि “ये जो रोज़गार मेला आज भारतीय युवा कांग्रेस और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मिलकर आयोजित किया है, ये कोई साधारण आयोजन नहीं है, ये युवाओं को नौकरी दिलाने की एक ठोस कोशिश है! सरकार तो हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा करके अब चुप बैठ गई है। ना अब बात होती है, ना जवाब मिलता है। इसलिए अब विपक्ष ने जिम्मेदारी ली है कि अगर सरकार पीछे हटेगी, तो हम आगे बढ़कर युवाओं को उनका हक दिलाएंगे!”
Read Also: हमारी सरकार हर बुजुर्ग के सम्मान और स्वास्थ्य की रक्षा के संकल्प पर अडिग: CM रेखा गुप्ता
दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने कहा कि रोजगार मेले कि ये भीड़ सिर्फ़ एक मेले की नहीं है, ये उस पीढ़ी की पुकार है जो सालों से झूठे वादों और अधूरे इरादों से जूझ रही है। ये जनसमूह साफ़ कह रहा है कि देश के युवाओं को किसी रहम की नहीं, सिर्फ़ एक अवसर की ज़रूरत है। सालों BJP और AAP की सरकारें रहीं, मगर ऐसा रोज़गार मेला कभी नहीं हुआ। राहुल गांधी के जन्मदिन पर, हमने युवाओं को रोज़गार देकर उनका हक़ लौटाया है। इस दौरान आज के कार्यक्रम में कई युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गण, कई सचिव गण, कई प्रदेश अध्यक्ष गण भी उपस्थित रहे।