Arctic Open : भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन एक गेम की बढ़त गंवाने के बाद आर्कटिक ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे के चोऊ टिएन चेन से हार गए। हार के साथ सेन टूर्नामेंट से बाहर हो गए।23 साल के भारतीय ने एक घंटे 10 मिनट तक कड़ी मशक्कत की, लेकिन सुपर 500 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में सातवें नंबर के खिलाड़ी से 21-19 18-21 15-21 से हार गए।
रतचानोक से मिली हार- भारत के लिए दिन काफी खराब रहा और देश के सभी खिलाड़ी दूसरे दौर में बाहर हो गए।भारतीय क्वालीफायर किरण जॉर्ज को मेंस सिंगल टूर्नामेंट में इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी से 17-21 8-21 से हार मिली।मालविका बंसोड वुमेन सिंगल टूर्नामेंट में रतचानोक इंतानोन से 15-21 8-21 से हार गईं।
Read Also: हरियाणा में कांग्रेस की हार पर बिहार के डिप्टी सीएम ने काग्रेस ने बोला करारा हमला
Read Also: न्यूजीलैंड टेस्ट टीम का फुलटाइम कप्तान बने टॉम लाथम, बोले- भारत दौरे के लिए अपने तरीके से तैयार कर सकूंगा टीम
उन्नति हुड्डा ने गवाया मैच- उन्नति हुड्डा और आकर्षि कश्यप राउंड 16 का मैच गंवा बैठी।उन्नति को कनाडा की मिशेल लि से 10-21 19-21 से और आकर्षि को चीन की हान युए से 9-21 8-21 से हार का सामना करना पड़ा।सतीश कुमार करूणाकरन और आद्या वरियथ की डबल मिक्सड जोड़ी को चेंग जिंग और झांग चि की जोड़ी से 12-21 15-21 से हार मिली।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
