भारत की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में रिकॉर्ड तोड़ दिया क्योंकि वह महिला प्रीमियर लीग की नीलामी के इतिहास में सबसे महँगी खिलाड़ी बन गयी हैं। जिसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ में खरीदा। वहीं अब तक की दूसरी सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा हैं जिन्हें यूपी वॉरियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस के लिए मंधाना से लगभग आधी कीमत पर 1.80 करोड़ रुपये में नीलामी हुईं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में जेमिमा रोड्रिगेज को पहले खिलाड़ी के रूप में खरीदा। जिसके लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 2.2 करोड़ रुपए की सफल बोली लगाई।

भारतीय बल्लेबाज और अंडर-19 टी20 विश्व कप विजेता कप्तान शेफाली वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा। और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को आरसीबी ने 1.9 करोड़ रुपए मे खरीदा। जबकि पूजा वस्त्राकर को मुंबई इंडियंस ने 1.9 करोड़ रुपए में खरीदा। ऑस्ट्रेलिया की ऑफ स्पिन ऑलराउंडर एशले गार्डनर को गौतम अडानी के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स ने 3.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। जबकि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी को आरसीबी ने 1.70 करोड़ रुपए में खरीदा।
Read also:- राहुल गांधी द्वारा कश्मीर पर दिए बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का पलटवार
बता दें की महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए नीलामी मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में जारी है। जहां ऑक्शन से पहले बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरुण कुमार धूमल द्वारा डब्ल्यूपीएल का लोगो जारी किया गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

