51 हजार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांटे अपॉइंटमेंट लेटर

(दीपा पाल )-Rozgar Mela 2023: PM नरेन्द्र मेदी आज यानी मंगलवार ,26 सिंतबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती क्यो जाने वाले कर्मचारियों को लगभग 15000 नियुक्ति पत्र वितरित किये।

किस विभाग में युवाओं को मिली नौकरी

इस रोजगार मेले मे नियुक्त किए जाने वाले नए कर्मचारी डाक विभाग ,भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अपनी सेवाएं देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि युवाओं ने कड़ी मेहनत से ये सफलता हासिल की है और इस सफलता का बहुत बड़ा महत्व है. उन्होंने कहा कि इस बार नवनियुक्तों में महिलाएं भी ज्यादा संख्या में है, जो नारी सशक्तिकरण का उदाहरण है. उन्होंने आगे कहा कि भारत की इकोनोमी भी तेजी से बढ़ रही है और आगे युवाओ के लिए कई बड़े अवसर आएंगे.

9वां रोजगार मेला होने जा रहा आयोजित

आपको बता दें कि आज 9वां रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है. इससे पहले पिछले महीने 28 अगस्त को देशभर में 45 जगहों पर 8वां रोजगार मेला आयोजित हुआ था। इस दौरान पीएम मोदी ने 51,106 युवाओं को नियुक्ति सौंपे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *