Khelo India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले सालों में भारत की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री लगभग एक लाख करोड़ रुपये की हो जाएगी।पीएम मोदी चेन्नई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन पर संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा, “अनुमान है, आने वाले सालों में भारत की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री करीब-करीब एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। इससे युवाओं को सीधा फायदा होगा। पिछले कुछ सालों में देश में खेलों के प्रति जो जागरूकता पैदा हुई है, उससे तेजी से विकास हुआ है।
Read also-उन लोगों के साथ काम करना चाहता हूं जो मुझे महत्व देते हैं – विवेक ओबेरॉय
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री: साथियों एक अनुमान है कि आने वाले कुछ सालों में ही भारत की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री करीब करीब एक लाख करोड़ रुपये की हो जाएगी। इसका सीधा लाभ हमारे युवा साथियों को होगा। बीते वर्षों में स्पोर्ट्स को लेकर जो जागरुकता देश में आएगी इसे ब्रॉडकास्टिंग, स्पोर्ट्स गुड्स, स्पोर्ट्स टूरिज्म और स्पोर्टस अपेरल(परिधान) जैसे बिजनेस में तेजी से वृद्धि हो रही है हमारा प्रयास है कि स्पोर्ट्स इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरिंग में भी भारत आत्मनिर्भर बने। आज हम 300 प्रकार के स्पोर्ट्स इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चर कर रहे हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चेन्नई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत की घोषणा की और कहा कि सरकार देश में 2029 यूथ ओलंपिक और 2036 ओलंपिक गेम्स की मेजबानी के लिए प्रयास कर रही है।पीएम मोदी ने कहा कि भारत 2036 में भारत में ओलंपिक आयोजित करने के अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। “हम चाहते हैं कि हमारे युवा एथलीटों को अंतरराष्ट्रीय मंच मिले और भारत ग्लोबल स्पोर्ट्स ईकोसिस्टम का अहम केंद्र बने, ये हमारा संकल्प है। इसलिए हम 2029 में यूथ ओलंपिक और 2036 ओलंपिक गेम्स भारत में कराने के लिए पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं।”
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

