भारत के वॉरेन बफेट राकेश झुनझुनवाला का निधन, 62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

News hindi today, भारत के वॉरेन बफेट राकेश झुनझुनवाला का निधन..... | Totaltv

दलाल स्ट्रीट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का आज सुबह निधन हो गया। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर राकेश झुनझुनवाला की मौत की पुष्टि की। उन्हें भारत का वारेन बफेट भी कहा जाता था। 5 हजार रुपए से 5.8 अरब डॉलर का सफर तय करने वाले शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला 62 साल के थे। उन्होंने अभी हाल ही में ‘अकासा’ एयरलाइन की शुरुआत की थी जिसमे एक बड़ी हिस्सेदारी उनकी और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की है। दोनों की कुल हिस्‍सेदारी 45.97 फीसदी है। कहा जाता है की अगर वो किसी चीज को बस छू दें तो वह सोना बन जाता है। उनका जादुई हाथ जिस शेयर पर पड़ जाता था वो रातोंरात बुलंदियों पर पहुंच जाता था।                                      News hindi today,

राकेश झुनझुनवाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके शोक जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा – राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे। जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक, वह अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ जाता है। वह भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे। उनका जाना दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। शांति। 5 जुलाई 1962 को जन्में झुनझुनवाला ने कॉलेज में पढ़ते हुए ही शेयर बाजार में दस्‍तक दे दी थी। इंस्‍टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट से उन्‍होंने सीए की डिग्री ली। झुनझुनवाला एक समय में स्टॉक मार्केट में मंदड़िए थे। उन्होंनें 1992 में हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा होने पर शॉर्ट सेलिंग के जरिए बड़ा मुनाफा कमाया था। 1990 के दशक में भारतीय स्टॉक मार्केट में कई प्रतिष्ठित कार्टेल थे।

Read also: स्वतंत्रता दिवस के मद्देजर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर, खुफिया एजेंसियों द्वारा 5 तरह के अलर्ट जारी

झुनझुनवाला को शेयर मार्केट में दिलचस्पी उनके पिता के कारण हुई। उनके पिता टैक्स ऑफिसर थे और अक्सर अपने दोस्तों से शेयर मार्केट की बातें किया करते थे, ये सब सुनकर झुनझुनवाला को बहुत मज़ा आता था। झुनझुनवाला RARE एंटरप्राइजेज नाम की निजी ट्रेडिंग फर्म चलाते थे। इसकी नींव उन्‍होंने 2003 में रखी थी। इस कंपनी के पहले दो शब्‍द ‘RA’ उनके नाम पर थे। वहीं, ‘RE’ उनकी पत्‍नी रेखा के नाम के शुरुआती शब्‍द हैं। वह भारत के 36वें सबसे आमिर व्यक्ति थे। यहां तक उन्होंने कुछ फ़िल्में भी प्रोड्यूस की जिसमें कि एंड का, शमिताभ और इंग्लिश विंग्लिश जैसी सुपरहिट फ़िल्में शामिल है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

  News hindi today,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *