इंडिगो ने सातवें दिन भी दिल्ली और बेंगलुरू से 250 से ज्यादा उड़ानें रद्द कीं, यात्री परेशान

IndiGo Airlines, Jaipur airport, indigo flights, flight canceled, jaipur flight update, indigo flight status, airline news, airport information, travel update, airline cancellation, domestic flights, indigo crisis, Jaipur News in Hindi, Latest Jaipur News in Hindi, Jaipur Hindi Samachar,

IndiGo Airlines : इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान सातवें दिन भी जारी रहा और विमानन कंपनी ने सोमवार को दिल्ली और बेंगलुरू हवाई अड्डों से 250 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं। सूत्रों ने ये जानकारी दी।सूत्रों ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे से कुल 134 उड़ानें रद्द की गईं, जिनमें रवाना होने वाली 75 और पहुंचने वाली 59 उड़ान शामिल हैं। इसी तरह इंडिगो ने बेंगलुरू हवाई अड्डे से 127 उड़ानें रद्द कीं, जिनमें रवाना होने वाली 62 और पहुंचने वाली 65 उड़ानें शामिल हैं।

Read also- Goa Nightclub Fire: 25 मौतों के बाद ‘रोमियो लेन’ की दो संपत्तियाँ सील, कार्रवाई तेज

एक अन्य घटनाक्रम में, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने रविवार को इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स और जवाबदेही प्रबंधक इस्द्रो पोर्क्वेरास को उड़ानों में व्यवधान को लेकर जारी किए गए ‘कारण बताओ नोटिस’ का जवाब देने के लिए और समय दे दिया।(IndiGo Airlines) एक अधिकारी ने बताया कि दोनों को अपने जवाब दाखिल करने के लिए 24 घंटे का अतिरिक्त समय, यानी सोमवार शाम छह बजे तक की समय सीमा दी गई है।

पिछले कई दिनों से इंडिगो की उड़ान सेवाओं में बड़े पैमाने पर लगातार व्यवधान हो रहा है, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी है।इसी पृष्ठभूमि में नियामक ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था।अधिकारी ने बताया कि शनिवार को जारी नोटिस में एल्बर्स और पोर्क्वेरास को रविवार शाम तक जवाब देने के लिए कहा गया था। हालांकि, दोनों अधिकारियों के अनुरोध पर जवाब दाखिल करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है।IndiGo Airlines

Read also- Delhi Murder : शकरपुर में 22 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या

राहुल भाटिया के आंशिक स्वामित्व वाली ये विमानन कंपनी दो दिसंबर से सैकड़ों उड़ानें रद्द करने को लेकर सरकार और यात्रियों दोनों की तीखी आलोचना झेल रही है।कंपनी ने इसके लिए पायलटों की नयी उड़ान ड्यूटी और नियमों में हुए बदलाव का हवाला दिया। उड़ानें रद्द होने के कारण लाखों यात्री देशभर के हवाई अड्डों पर फंस गए।IndiGo Airlines

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *