PM मोदी ने की फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात, अंतरिक्ष और ऊर्जा क्षेत्रों के कामों पर हुई चर्चा

Internation News: PM Modi met French President Emmanuel Macron, discussed work in space and energy sectors, G20, G20 Summit, G20 Summit in Brazil, PM Modi, PM Modi in G20 Summit, PM Modi Met Meloni, PM Modi met Macron, Global South, pm modi, what is global south, what is global south in hindi, pm modi global south, global south vs global north, #G20Summit, #G20Indonesia, #Meloni, #NarendraModi, #narendramodi_primeminister, #Global, #Brazil, #marco

Internation News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 19 नवंबर को जी20 शिखर सम्मेलन से इतर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की और अंतरिक्ष, ऊर्जा और एआई जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने इस साल की शुरुआत में पेरिस में ओलंपिक खेलों और पैरालिंपिक की फ्रांस की सफल मेजबानी के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति की भी सराहना की।

Read Also: दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, एक्यूआई ‘गंभीर’ कैटेगरी में बरकरार

मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, अपने मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलना हमेशा बेहद खुशी की बात होती है। उन्होंने कहा, हमने इस बारे में बात की कि कैसे भारत और फ्रांस अंतरिक्ष, ऊर्जा, एआई समेत कई दूसरे क्षेत्रों में भी मिलकर काम करते रहेंगे। पीएम मोदी ने मैक्रों के साथ बैठक की तस्वीरें भी पोस्ट कीं। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक्स पर अपनी पोस्ट में इस बैठक को भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने” के रूप में वर्णित किया। पोस्ट में कहा गया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 ब्राजील शिखर सम्मेलन से इतर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की।

Read Also: दिल्ली- NCR में ठंड के साथ प्रदूषण और कोहरे का ट्रिपल अटैक, इन राज्यों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

नाइजीरिया की दो दिन की यात्रा खत्म करने के बाद रविवार को ब्राजील के शहर पहुंचे मोदी ने शिखर सम्मेलन के मौके पर इटली, इंडोनेशिया, नॉर्वे और पुर्तगाल के नेताओं सहित कई देशों के नेताओं से मुलाकात की। इससे पहले दिन में, मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की और उनके साथ बातचीत की। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल सका कि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई। मोदी ने सोमवार को शिखर सम्मेलन से इतर ब्राजील, सिंगापुर और स्पेन के नेताओं से भी बातचीत की।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *