Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना मुश्किल हो रहा है। एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ कैटेगरी में है। राजधानी में मंगलवार यानी की आज 19 नवंबर को धुंध की मोटी परत छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक एक्यूआई 494 पहुंच चुका है।
Read Also: दिल्ली- NCR में ठंड के साथ प्रदूषण और कोहरे का ट्रिपल अटैक, इन राज्यों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
बता दें, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में के आंकड़ें आ चुके हैं। दिल्ली के कुल 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 15 ने हवा की गुणवत्ता 500 दर्ज की। एनसीआर में भी एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। नोएडा में 423, गाजियाबाद 438, गुरुग्राम 469 एक्यूआई रिपोर्ट किया गया। बहादुरगढ़ में 453, भिवाड़ी में 447, भिवानी में 429, चूरू में 401, धारूहेड़ा में 447 और हापुड में 431 दर्ज किया गया।