दिल्ली -NCR में कब तक गर्मी का असर ? इन राज्यों में भारी बारिश और रेड अलर्ट जारी होने की संभावना

Tamil Nadu IMD: 

Weather : दिल्ली -NCR में गर्मी का असर अब भी दिखाई दे रहा है. IMD के अनुसार अक्टूबर के अंत तक सुबह -शाम हल्की ठंड का अहसास होने लगेगा. दिन में तापमान में अधिक बदलाव होने की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 20 डिग्री तक रह सकता है. 24 से 28 अक्टूबर के बीच आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री तक रह सकता है। बुधवार से न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। न्यूनतम तापमान इस हफ्ते गिरकर 18 डिग्री तक पहुंच सकता है.

Read also- Mutual Funds: म्यूचुअल फंड के लिए भेदिया कारोबार नियम एक नवंबर से होगा लागू, जानिए पूरी डीटेल

यूपी के मौसम का हाल- यूपी के मौसम (Weather ) की बात करे तो यूपी में 23 अक्टूबर को भी मौसम साफ रह सकता है। प्रदेश में 24 अक्टूबर से मौसम बदलने के आसार जताए गए हैं। 24 अक्टूबर को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को भी गरज चमक के साथ कई जगहों पर बारिश होने के आसार जताए गए हैं।

Read also –बेंगलुरू में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 17 मजदूर मलबे में फंसे, रेस्क्यू जारी

इन इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना- IMD के अनुसार 24 अक्टूबर को मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, जाजपुर, कटक जिलों में अलग-अलग जगहों पर 20 सेमी से अधिक भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट भी जारी किया है। इसी तरह, 24 अक्टूबर को पुरी, गंजम, खोरधा, नयागढ़, क्योंझर, अंगुल और ढेंकनाल जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *