International Yoga Day: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन परिसर में योग कर कही ये बातें

International Yoga Day: दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को संसद भवन परिसर में योग अभ्यास की अगवाई की। योग करने के पश्चात् एकत्रित सभा को सम्बोधित करते हुए ओम बिरला ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी और हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आज योग सम्पूर्ण विश्व में एक आंदोलन है। उन्होंने आगे कहा कि सम्पूर्ण विश्व भाग्यशाली है कि प्राचीन भारत के ऋषि-मुनियों ने जन कल्याण के लिए योग का अनमोल उपहार मानवता को प्रदान किया।

Read Also: चरखी दादरी: पार्षदों ने प्रदर्शन कर लापता चेयरमैन, विधायक और सांसद को ढूंढने की सरकार से क्यों लगाई गुहार ?

ओम बिरला ने विश्व योग दिवस का उल्लेख करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में योग को स्वीकृति मिल रही है, और योग जन-जन के दैनिक जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। उन्होंने आगे कहा कि योग सिर्फ अभ्यास तक सीमित नहीं है, बल्कि मानव जीवन के समग्र स्वास्थ्य की नींव है। उन्होंने आगे कहा कि योग मानव जीवन के प्रमुख बिन्दुओं, -शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक कल्याण और आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा देने का कार्य करता है।

योग के कल्याणकारी पहलुओं का उल्लेख करते हुए बिरला ने कहा कि योग सभी सांस्कृतिक और धार्मिक सीमाओं से परे है। उन्होंने आगे कहा कि योग ने पूरे विश्व को एकजुट करने का काम किया है ताकि मानव स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक दीर्घकालिक और सकारात्मक परिणाम हासिल किए जा सकें।ओम बिरला ने कहा कि योग शक्ति है जो हमारे अंदर संतुलन स्थापित कर हमें कुशल, सक्रिय और स्वाबलंबी बनाता है। उन्होंने आगे कहा कि योग आत्म-विकास के माध्यम से आत्मनिर्भरता की एक सतत यात्रा है।

Read Also: NET एग्जाम को लेकर सुर्खियों में आया डार्कनेट, जानिए इस काली दुनिया का सच

दैनिक योग अभ्यास पर ज़ोर देते हुए ओम बिरला ने कहा कि आज के समय में योग समस्त रोगों और उभरती स्वास्थ्य समस्याओं का हल है। उन्होंने आगे कहा कि योग विभिन्न स्वास्थ्य चुनौतियों को नियंत्रित करने का सशक्त माध्यम है। ओम बिरला ने योग को भारत का अटूट अंग बताते हुए श्री बिरला ने कहा कि यह सभी भारतीयों का दायित्व है कि हम इस अमूल्य विरासत को आगे बढ़ाएं, और समृद्ध बनाएं। इस अवसर पर संसद सदस्य, पूर्व सांसद समेत लोक सभा सचिवालय और राज्य सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *