Stock Market: शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 12.26 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।पश्चिम एशिया में तनाव कम होने और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच शेयर बाजार में तेजी बनी रही। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 303.03 अंक चढ़कर 84,000 के स्तर को फिर से हासिल कर 84,058.90 पर बंद हुआ।
Read also- Bollywood: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपकमिंग फिल्म MYSA का फर्स्ट लुक किया जारी
कारोबार के दौरान सेंसेक्स 333.48 अंक उछलकर 84,089.35 पर पहुंच गया था। पिछले चार दिन में सेंसेक्स 2,162.11 अंक चढ़ा है। इसके साथ बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण चार कारोबारी सत्रों में 12,26,717.72 करोड़ रुपये बढ़कर 4,60,09,217.58 करोड़ रुपये (5.38 लाख करोड़ डॉलर) हो गया।शुक्रवार को बीएसई पर 2,251 शेयरों में तेजी, जबकि 1,760 में गिरावट आई और 154 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।