अबु धाबी– इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का इंतजार लगभग खत्म हो चुका है। पहला मुकाबला होगा पिछले साल की दोनों फाइनलिस्ट टीमों के बीच। आमने सामने होंगी एक तरफ डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और दूसरी तरफ टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स। इसी बीच मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि आईपीएल के 13वें सीजन में कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक पारी ही पारी की शुरुआत करना जारी रखेंगे। जयवर्धने ने अबु धाबी में हुई वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। इस दौरान कप्तान रोहित भी मौजूद थे।
दरअसल इस साल मुंबई के पास ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज और केकेआर के पूर्व खिलाड़ी क्रिस लिन भी मौजूद हैं और टीम उनसे भी पारी की शुरुआत करा सकती थी। लेकिन इन सभी अटकलों के बीच जयवर्धने का कहना है कि जो तय है, उससे छेड़खानी नहीं की जा सकती है।
Some good news to kick-start your day 😉
Good morning, Paltan 💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @ImRo45 pic.twitter.com/IbITCz2Miq
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 18, 2020
जयवर्धने ने कहा, ‘लिन टीम में एक अच्छे विकल्प हैं, लेकिन रोहित और क्विंटन की जोड़ी ने पिछले सीजन में हमारे लिए बेहतरीन काम किया था। वे एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं। वे सुसंगत हैं और अनुभवी हैं। वे अच्छे कप्तान भी हैं, इसलिए आप कुछ ऐसा क्यों ठीक करना चाहते हैं जो टूटे नहीं? हम उन्हीं के साथ जारी रखेंगे।’
आपको बता दें कि रोहित और डी कॉक ने पिछले सीजन में मुंबई के 16 मैचों में से 15 मैचों में पारी की शुरुआत की थी और टीम रिकॉर्ड चौथी बार चैंपियन बनी थी। दोनों ने मिलकर 37.66 की औसत से 5 अर्धशतकों की मदद से 565 रन बनाए थे। मुंबई इंडियंस का कैंप अबु धाबी है, जहां टीम को 14 लीग मैचों में से अपने आठ मैच खेलने हैं। कल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई लीग का पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
