IPL 2024: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले कुछ महीनों के उतार-चढ़ाव के दौरान आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की कप्तानी गंवाने और हार्दिक पांड्या को सौंपे जाने पर कहा हर चीज आपके पक्ष में नहीं होती। हार्दिक को अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में रोहित का डिप्टी बनाया गया है।
Read Also: IPL 2024: कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर कोई बात नहीं हुई- चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर
करोड़ों क्रिकेट फैन के चहेते क्रिकेटरों में से एक रोहित को कप्तानी से हटाए जाने से मुंबई इंडियंस के फैन काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने कई मैचों के दौरान नए कप्तान हार्दिक पांड्या की हूटिंग भी की। रोहित शर्मा ने कहा कि ये सब जिंदगी का हिस्सा है और हर चीज आपके हिसाब से नहीं होती। यह एक शानदार अनुभव रहा। उन्होंने मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने को बेहतरीन अनुभव बताया।
रोहित ने भारतीय टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली के अलावा फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एडम गिलक्रिस्ट, हरभजन सिंह और रिकी पोंटिंग की अगुवाई में खेला है। 37 साल के रोहित शर्मा आईपीएल के पिछले तीन सीजन के दौरान ज्यादा रन नहीं बटोर पाए। हालांकि मौजूदा सीजन में उनका बिल्कुल अलग अंदाज दिख रहा है। रोहित ने आईपीएल 2024 की 10 पारियों में अब तक 314 रन बनाए हैं।
Read Also: Ghaziabad: पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इससे पहले भी मैं कप्तान नहीं रहा हूं और मैंने कई कप्तानों के नेतृत्व में खेला है। ये मेरे लिए अलग या नया नहीं है। वहां जो कुछ भी होता है आप उसी के मुताबिक चलते हो और फिर कोशिश करते हो कि एक खिलाड़ी के रूप में आपसे क्या उम्मीद की जा रही है। मैंने पिछले एक महीने में ऐसा करने की कोशिश की है।
