1 हफ्ते बाद फिर से शुरू हो सकता है IPL, BCCI ने फ्रेंचाइजी को दिए खिलाड़ियों को तैयार रहने के निर्देश

IPL 2025: IPL may start again after 1 week, BCCI instructed the franchises to keep the players ready, ipl 2025, bcci, BCCI on ipl, ipl foreign players, IPL 2025 phase 2, IPL 2025, BCCI, #bcci, #bccicricket, #LatestNews, #ipl, #ipl2025, #sports, #SportsNews, #cricket

IPL 2025: भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच आईपीएल 2025 के भविष्य को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। गुरुवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच सुरक्षा कारणों कीा वजह से बीच में ही रद्द कर दिया गया। ये तब हुआ जब धर्मशाला से 200 किलोमीटर दूर जम्मू में पाकिस्तान हमला कर हर रहा था। नतीजतन, मैदान पर फ्लडलाइट बंद कर दी गईं और भीड़ को बाहर निकाला गया।

Read Also: हर दर्द का इलाज, Mental Health से लेकर Immunity तक… एक सच्ची झप्पी

बीसीसीआई को ब्रॉडकास्टिंग क्रू के साथ पीबीकेएस और डीसी खिलाड़ियों को धर्मशाला से बाहर निकालने के लिए खास व्यवस्था करनी पड़ी। अगले ही दिन शुक्रवार को आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया। कई रिपोर्टों के अनुसार, मौजूदा स्थिति का विश्लेषण करने के बाद इसके भविष्य पर फैसला लिया जाएगा।

आईपीएल 2025 को लेकर क्या फैसला लिया जाएगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। हालांकि, उससे पहले क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है क्योंकि विदेशी खिलाड़ी कथित तौर पर अपने-अपने घरों को वापस जा रहे हैं। एक प्रमुख राष्ट्रीय दैनिक की रिपोर्ट में ये कहा गया है। इसमें ये भी दावा किया कि बीसीसीआई ने सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी को अपने खिलाड़ियों और सहयोगी कर्मचारियों को एक हफ्ते के अंदर टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने के लिए तैयार रहने के लिए सूचित करने का निर्देश दिया है।

Read Also: रोहित के बाद विराट भी लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास? BCCI ने दिया ये बड़ा जवाब

बता दें, ये आईपीएल का पहला संस्करण नहीं है जिसे बीच सत्र में निलंबित कर दिया गया है। 2021 में कोरोना महामारी की वजह से भी इसे स्थगित कर दिया गया था। बाद में लगभग चार महीने बाद संयुक्त अरब अमीरात में सीज़न को फिर से शुरू किया गया। आईपीएल 2025 एकमात्र ऐसा आयोजन नहीं है जिसे भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान निलंबित कर दिया गया है। वर्तमान में पाकिस्तान सुपर लीग 2025 को भी स्थगित कर दिया गया। लेकिन अब उसे यूएई में कराया जाएगा। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक अपने शेष मैचों की तारीखों और स्थानों का कार्यक्रम साझा नहीं किया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *