आलोचनाओं से घिरे ऋषभ पंत पर लखनऊ सुपर जायंट्स को दूसरी जीत दिलाने की चुनौती

IPL 2025: Rishabh Pant, who is surrounded by criticism, has the challenge of giving Lucknow Super Giants another win,

IPL 2025: आईपीएल 2025 की अंक तालिका में लखनऊ सुपर जायंट्स के आगे दो हार और एक जीत दर्ज है। टीम चाहेगी कि घरेलू मैदान, यानी लखनऊ के एकाना स्टेडियम में शुक्रवार यानी की आज 4 अप्रैल को मुंबई इंडियन को हरा कर अपना आंकड़ा सुधारे।

Read Also: थाईलैंड के बाद श्रीलंका पहुंचे PM मोदी, स्वागत के लिए कोलंबो में लगाए गए पोस्टर

मैच में सभी की निगाहें ऋषभ पंत पर होंगी। पिछले तीनों मैच में उनका बल्ला नहीं चला है। नीलामी के दौरान वे 27 करोड़ रुपये की बोली के साथ लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने, लेकिन वे अब तक इस कीमत को सार्थक नहीं कर पाए हैं। पंत को इस बात का फायदा है कि मैच टीम के घरेलू मैदान पर है, लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को हल्के में आंकना मुनासिब नहीं। दूसरी ओर एलएसजी को घरेलू मैदान पर ही पंजाब किंग्स से मुंह की खानी पड़ी है।

Read Also: संसद में वक्फ बिल पास होने के बाद जुमे की नमाज से पहले संभल में बढ़ाई गई सुरक्षा

पंत सीमित ओवरों की राष्ट्रीय टीम से भी बाहर हैं। और अब तीन मैच में शून्य, 15 और दो जैसे स्कोर की वजह से आलोचनाओं के शिकार हो रहे हैं। पंत के ऊपर बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी की भी जिम्मेदारी है। 27 साल के खिलाड़ी के सामने इस भूमिका में भी खुद को साबित करने की चुनौती है। दोनों टीम तीन मैच में एक-एक जीत के साथ लगभग एक जैसी स्थिति में हैं। लिहाजा बढ़त बनाने के लिए दोनों टीम मैच पर कब्जा करने की कोशिश करेंगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *