Ebrahim Raisi Helicopter: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर अजरबैजान से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गया था. ईरानी मीडिया ने रेड क्रिसेंट के हवाले से बताया है कि रेस्क्यू टीम को दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर मिल गया है. क्रैश साइट से तस्वीरें सामने आई हैं, उसे देखकर इस हादसे में किसी के बचनी की उम्मीद बहुत कम है. हालांकि, रेड क्रिसेंट ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि राष्ट्रपति रईसी और उनके साथ हेलिकॉप्टर में सवार अन्य लोग जीवित हैं या नहीं. एक ड्रोन वीडियो सामने आया है जिसमें ईरानी राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है. रेस्क्यू टीमें हेलिकॉप्टर में सवार लोगों का पता लगा रही हैं.
Read also- आरक्षण को लेकर भावुक हुए रणदीप सुरजेवाला – पीएम मोदी पर की ये टिप्पणी !
ईरान के प्रेस टीवी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘बचाव दल ने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर की पहचान कर ली है. किसी भी जीवित व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला है.’ बता दें कि राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलिकॉप्टर शामिल थे, जिनमें से दो सुरक्षित लौट आए, लेकिन वह हेलिकॉप्टर वापस नहीं लौटा जिसमें इब्राहिम रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती और धार्मिक नेता मोहम्मद अली आले-हाशेम भी सवार थे. यह तीसरा हेलिकॉप्टर ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में हादसे का शिकार हो गया था.
Read also- Supreme court: संसद से पारित नए आपराधिक कानूनों के खिलाफ याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
हादसे की वजह क्या- इस दुर्घटना की असल वजह तो हेलिकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद सामने आ सकती है. हालांकि, ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआती कारण खराब मौसम को बताया जा रहा है. तेहरान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ है. दुर्घटना तेहरान से करीब 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान प्रांत की सीमा पर जोल्फा के पास हुआ है. हेलिकॉप्टर सुंगुन नामक तांबे की खदान के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ. यह ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के जोल्फा और वरजकान के बीच स्थित है.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter