Akhilesh Yadav News: अमेरिका से ‘हथकड़ी लगाकर’ निर्वासित लोगों को लाए जाने पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि जो लोग ये सपना दिखा रहे हैं कि हमारा विकसित भारत है, उन्हें सोचना चाहिए कि लोग अपनी जमीन बेचकर बाहर काम के लिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, “जो लोग ये सपना दिखा रहे हैं कि हमारा विकसित भारत है, फाइव ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी है, हम विश्व गुरु है, तो सोचो नौकरी के लिए लोगों को अपने खेत, जमीन बेचकर जाना पड़ रहा है, घर-परिवार से उधार लेके जाना पड़ रहा है। क्या यही विश्व गुरु का सपना था कि लोग उधार लेके जाएं, पकड़े जाएं तो वो फौज वहां की बेड़ियों में, हथकड़ियों में आपको वापस भेज दे।
Read also- ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के प्रदर्शन पर एक नजर
अखिलेश यादव, प्रमुख, समाजवादी पार्टी: जो लोग ये सपना दिखा रहे हैं कि हमारा विकसित भारत है, फाइव ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी है, हम विश्व गुरु है, तो सोचो नौकरी के लिए लोगों को अपने खेत, जमीन बेचकर जाना पड़ रहा है, घर-परिवार से उधार लेके जाना पड़ रहा है। क्या यही विश्व गुरु का सपना था कि लोग उधार लेके जाएं, पकड़े जाएं तो वो फौज वहां की बेड़ियों में, हथकड़ियों में आपको वापस भेज दे।”
