Israel Gaza War: गाजा में भूख से बिगड़े हालात, इजराइली गोलीबारी में 8 से अधिक लोगों की मौत

Israel Gaza War

Israel Gaza War: इजराइली बलों ने इजराइल समर्थित गाजा मानवतावादी फाउंडेशन (जीएचएफ) द्वारा संचालित दो सहायता वितरण केंद्रों के निकट तब गोलीबारी कर दी जब भूखे फिलिस्तीनी लोग भोजन लेने के लिए एकत्र हुए थे। इस गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये जानकारी दी।लगभग एक सप्ताह पहले इजराइल ने भूख से मरते बच्चों की बढ़ती घटनाओं के बीच अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते, सीमित मानवीय सहायता और हवाई सहायता की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य गाजा के 20 लाख से अधिक लोगों तक भोजन पहुंचाना था।Israel Gaza War

Read also-  Delhi Premier League: ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को पांच विकेट से हराया

लेकिन संयुक्त राष्ट्र, साझेदारों और फिलिस्तीनियों का कहना है कि अब भी बहुत कम सहायता आ रही है, गाजा के बाहर महीनों से आपूर्ति का ढेर लगा हुआ है और वह इजराइल की मंजूरी का इंतजार है।चश्मदीदों ने बताया कि दक्षिणी शहर राफा में जीएचएफ के संचालन स्थल से सैकड़ों मीटर की दूरी पर स्थित शाकौश क्षेत्र में कम से कम दो लोग मारे गए।निकटवर्ती खान यूनिस स्थित नासिर अस्पताल में दो शव लाये गये और कई घायलों को भर्ती कराया गया।इजराइली सेना ने कहा कि उसे इस क्षेत्र में अपनी सेना द्वारा किसी भी गोलीबारी की जानकारी नहीं है।Israel Gaza War

Read also-  UP: गोंडा में दर्दनाक हादसा, एसयूवी के नहर में गिरने से 11 श्रद्धालुओं की मौत

जीएचएफ ने कहा कि उसके ठिकानों के पास कुछ भी नहीं हुआ। इजराइली सेना ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने नियंत्रण वाले मार्गों को सुरक्षित बनाने के लिए काम कर रही है।इजराइल और जीएचएफ ने दावा किया है कि मृतकों की संख्या बढ़ा-चढ़ाकर बताई गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एंबुलेंस और आपातकालीन सेवा के प्रमुख फारेस अवाद ने बताया कि इजराइली नियंत्रण वाले जिकिम क्रॉसिंग से उत्तरी गाजा में प्रवेश करने वाले सहायता ट्रकों को सुरक्षित करने की कोशिश कर रहे फिलिस्तीनियों के एक समूह पर इजराइली हमला हुआ।Israel Gaza War

जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई।नासिर अस्पताल ने कहा कि गाजा के दक्षिण में विस्थापित लोगों को शरण देने वाले तंबुओं पर दो अलग-अलग हमलों के बाद उसे पांच शव मिले हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय की एंबुलेंस और आपातकालीन सेवा के अनुसार, इजराइली हमले में जवैदा और दीर अल-बलाह कस्बों के बीच एक परिवार के घर को निशाना बनाया गया, जिसमें दो अभिभावकों और उनके तीन बच्चों की मौत हो गई।Israel Gaza War

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *