गाजा पट्टी में सीजफायर लागू हो गया, जिससे इजरायल और हमास के बीच भीषण लड़ाई रुक गई। मिस्र ने आज तड़के सीजफायर शुरू किया और 11 दिनों तक चली लड़ाई को खत्म किया।
गौरतलब है कि हमले को रोकने के लिए इजरायल पर चारों तरफ से दबाव था। इजरायल के सबसे घनिष्ठ सहयोगी अमेरिका की ओर से भी हमास पर हमलों पर रोक लगाने की अपील की गई थी। हालांकि, तब इजरायल ने अमेरिकी अपील को नकार दिया था और लड़ाई को निर्णायक मोड़ तक ले जाने की बात कही थी। हालांकि, गुरुवार को प्रधानमंत्री नेतन्याहू के हाई लेवल सिक्यॉरिटी कैबिनेट के मंत्रियों ने सर्वसम्मति से गाजा में सीजफायर के समर्थन में वोट किया।
हमास के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि सीजफायर आपसी और एक साथ होगा। सीजफायर शुरू होने के तुरंत बाद फिलीस्तीनी गाजा की सड़कों पर उतर आए। इजरायल और हमास दोनों ने संघर्ष में जीत का दावा किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने बाद में सीजफायर की सराहना करते हुए कहा कि वह स्थायी शांति के निर्माण के बड़े लक्ष्य की ओर एक वास्तविक अवसर देखते हैं। उन्होंने सीजफायर की मध्यस्थता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का श्रेय मिस्र की सरकार को दिया। मिस्र ने कहा कि वह सीजफायर की निगरानी के लिए दो प्रतिनिधिमंडल भेजेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
