Israelis Fire on Palestinians: गाजा पट्टी में रविवार 3 अगस्त को खाने की तलाश में एक राशन वितरण स्थल पर जुटे फिलिस्तीनियों पर इजराइल के सैनिकों ने गोलियां बरसा दीं जिसमें कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। अस्पताल के अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने ये जानकारी दी। Israelis Fire on Palestinians
Read Also: पांचवें टेस्ट मैच का आज 5वां दिन, 123 साल पुरानी रिकॉर्ड जीत की दहलीज पर इंग्लिश टीम
भीड़ के साथ के राशन वितरण स्थल पर गए यूसुफ आबेद ने बताया कि लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी गईं। उन्होंने बताया कि उनके आसपास खून से लथपथ तीन लोग जमीन पर पड़े थे। उन्होंने कहा कि भीषण गोलीबारी की वजह से मैं उनकी मदद नहीं कर सका। दक्षिणी गाजा के नासेर अस्पताल के प्रबंधन ने बताया कि उन्हें कई राशन वितरण स्थलों के पास से शव बरामद हुए हैं जिनमें आठ शव तैना इलाके से मिले। इसने बताया कि एक शव शाकूश से बरामद किया गया। Israelis Fire on Palestinians
Read Also: कुलगाम में आतंकवाद रोधी अभियान चौथे दिन भी जारी, 1 और जवान घायल
अस्पताल प्रबंधन ने ये भी बताया कि मोराग कॉरिडोर के पास भी इजराइली सैनिकों की गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गई। ये लोग इजराइल की सीमा से गाजा में आने वाले ट्रकों का इंतजार कर रहे थे। इसने बताया कि कम से कम 23 लोगों की मौत की सूचना है।