(अजय पाल)Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण तेजी से बढ़ता जा रहा है।जहरीली हवा से राहत पाने के लिए दिल्ली में कृत्रिम बारिश की तैयारी की जा रही है।मौसम विभाग के अनुसार 10 नवंबर को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है।बारिश की बौछार प्रदूषण से राहत देगी।फिलहाल प्रदूषण के कारण लोगों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है।
कल देशभर में धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा।दिवाली से पहले बारिश की बौछारें दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी सौगात है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण बारिश की संभावनाएं बनी है। IMD के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार शाम या रात तक सामान्य बारिश होने के आसार हैं। बारिश होने से वायु प्रदूषण में भारी कमी देखने को मिल सकती है।दिल्ली में 10 नवंबर को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रह सकता है।वहीं 11 व 12 नवंबर में अधिकतम तापमान तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री तक रह सकता है।
Read also-गरीबों और वंचितों को मिल रहे फायदों को रोकना चाहती है भाजपा, इसलिए कांग्रेस का जीतना जरूरी- खरगे
सरकार कर रही है कृत्रिम बारिश की तैयारी –प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार पहली बार कृत्रिम बारिश की योजना बना रही है।दिल्ली में 20 से 21 नवंबर के आसपास कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है।आईआईटी कानपुर ने दिल्ली सरकार को पूरा प्लान सौंपा है।केजरीवाल सरकार ने यह कदम ऐसे समय में उठाया जब एयर पलूशन से दिल्ली की सांस उखड़ने लगी है। वहीं दिल्ली में पलूशन कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है।दीवाली के त्यौहार के बाद एयर पलूशन और बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

