Terror Attack: BJP अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गये संतोष जगदाले के परिवार से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री ने कर्वे नगर स्थित जगदाले परिवार से उनके आवास पर मुलाकात की और इसके बाद कोंढवा क्षेत्र में 22 अप्रैल के हमले में मारे गए शहर के एक अन्य निवासी कौस्तुभ गणबोटे के परिजनों से मिलने गए।
Read Also: CM नायब सैनी ने विभिन्न विभागों की परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों को दिए ये निर्देश
जगदाले और गणबोटे उन 26 लोगों में शामिल थे, जिन्हें मंगलवार दोपहर कश्मीर में पहलगाम के निकट बैसरन में आतंकवादियों ने मार डाला था। इस हमले में जान गंवाने वालों में अधिकतर पर्यटक थे। इससे पहले, नड्डा ने शहर के प्रसिद्ध श्रीमंत दगडूशेठ गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि भारत पहलगाम आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को मुंहतोड़ जवाब देगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
