दमोह में नौ माह की बच्ची झोपड़ी में आग लगने से झुलसी, डॉक्टरों ने जबलपुर रेफर किया

Nine month old girl burnt due to fire in hut in Damoh, doctors referred her to Jabalpur

Madhya Pradesh – मध्य प्रदेश( Madhya Pradesh)के दमोह में एक नौ महीने की बच्ची आग में फंस गई, जिससे उसका शरीर पूरा जल गया। ये घटना रविवार रात की है।पीड़ित का परिवार एक झोपड़ी में रहता था जिसमें उस समय आग लग गई जब सभी लोग घर से बाहर काम कर रहे थे।पीड़ित के दादा दामोदर ने कहा कि हम काम कर रहे थे। दूर से हमने धुआं देखा और जल्द ही यह विकराल रूप ले लिया.परिवार ने बच्चे को बचाया और सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

Read also – Lok Sabha Election 2024:कुरुक्षेत्र में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल -अपना सांसद चुनें, पीएम नहीं

डॉ. आशुतोष पटेल ने पीटीआई वीडियो को बताया किनौ महीने की बच्ची थी। वह सौ फीसदी जली हुई हालत में यहां आई थी। उसको हम लोगों ने प्राथमिक उपचार किया और फिर उसे जबलपुर अस्पताल रेफर कर दिया। घर वालों का कहना है कि वो बाहर काम कर रहे थे और शायद झौपड़ी में रहते थे तो पूरी झौपड़ी में ही आग लग गई थी। वो बच्ची अंदर थी इसलिए वो पूरी तरह से जल गई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *