बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर बहुत ही जल्द शहनाई गूंजने वाली है। जिसके लिए तैयारियां पूरे शबाब पर हैं। नड्डा के बेटे हरीश के सर शहरा सजने को है। इस बार भी जेपी की बहू जयपुर से है। हरीश जयपुर की रिद्धी से 25 तारीख को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। जेपी नड्डा आज से 3 दिन के लिए जयपुर के लिए निकल रहे हैं। अगले 3 दिन तक जयपुर मे ही रहेंगे । 24 तारीख को शादी से पहले होने वाली रस्म होगी तो वही 25 की शाम को वेडिंग सेरेमनी होगी। शाम 7 बजे बरात के स्वागत का समय रखा गया है। जबकि रात 8 बजे से वेडिंग रिसेप्शन कार्यक्रम चलेगा।
बता दें कि जेपी नड्डा के बेटे की शादी होटल ग्रुप के नामी बिजनेस रमाकांत शर्मा की बेटी रिद्दी से हो रहा है। शादी जयपुर में रॉयल अंदाज से होटल राजमहल पैलेस में होगी. 23 से 25 जनवरी तक राष्ट्रीय अध्यक्ष का जयपुर में ही ठहरने का प्रोग्राम है। नड्डा के छोटे बेटे हरीश और रिद्धि की शादी में कई बिजनेसमैन, नेता जयपुर आएंगे. शादी में राजस्थान बीजेपी सीनियर लीडर, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपनेता राजेंद्र राठौड़, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, सीपी जोशी, बालकनाथ, समेत कई सांसद शामिल होंगे. इनके अलावा शादी में नेता और कई बिजनेसमैन भी शामिल होंगे।
Read also: आज केएल राहुल अथिया शेट्टी संग लेंगे फेरे
वीआईपी महमानो की आगमन के लिए खास इतंजाम किए गए हैं। शादी में वीआईपी महमान भी आनेवाले है। वीवीआईपी लोगों की शादी में उपस्थित को देखते हुए जयपुर कमिश्नरेट पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजार किए जा रहे है। इस शादी में राजस्थान के अलावा हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, मुम्बई से कई गेस्ट शादी अटेंड करने जयपुर आएंगे। नड्डा के दोनों बेटों की शादी राजस्थान से हुई है। इससे पहले जेपी नड्डा के बड़े बेटे गिरीश नड्डा की शादी फरवरी 2020 में हनुमानगढ़ के रहने वाले कारोबारी अजय ज्याणी की बेटी से हुई थी। नड्डा की बड़ी बहु का नाम प्राची है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
