Birthday of Pandit Dindayal Upadhyay:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने जनसंघ के सह संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय के स्मारक पर फूल चढ़ाकर उन्हें याद किया। इसके बाद पीएम मोदी का जयपुर के बाहरी इलाके वाटिका के दादिया गांव में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है।ये रैली चार ‘परिवर्तन यात्राओं’ के समापन का प्रतीक होगी जो बीजेपी ने चुनावी राज्य में निकाली है। राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
Read also-पीएम मोदी बोले-विपक्ष ने खट्टे मन से किया महिला आरक्षण बिल का समर्थन
PM मोदी का यह दौरा खास क्यों है ? – प्रधानमंत्री का राजस्थान में ये सातवां दौरा है। इससे पहले प्रधानमंत्री छह बार राजस्थान दौरे पर जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर सोमवार को एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा कि मां भारती की सेवा में जीवनपर्यंत समर्पित रहे अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
