साउथैम्पटन– जेम्स एंडरसन क्रिकेट जगत के ऐसे गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो आजतक दुनिया का कोई भी तेज गेंदबाज नहीं कर पाया है। इंग्लिश क्रिकेट टीम के सबसे सफल सीमर यानी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने विश्व टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेटों का कीर्तिमान हासिल कर लिया है। एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के आखिरी दिन पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली को अपना 600वां शिकार बनाया।
Balls bowled to take 600 Test wickets:
Muttiah Muralitharan 3️⃣3️⃣,7️⃣1️⃣1️⃣
JAMES ANDERSON 3️⃣3️⃣,7️⃣1️⃣7️⃣
Shane Warne 3️⃣4️⃣,9️⃣2️⃣0️⃣
Anil Kumble 3️⃣8️⃣,4️⃣9️⃣4️⃣ #ENGvPAK pic.twitter.com/HTKxQn5CuJ— ICC (@ICC) August 25, 2020
यूं तो टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट तक पहुंचने वाले एंडरसन चौथे गेंदबाज हैं लेकिन वे ऐसे पहले तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है। एंडरसन से पहले 600 विकेट तक पहुंचने वाले तीनों स्पिनर रहे हैं। वहीं कई तेज गेंदबाज 500 के ऊपर तक पहुंचे लेकिन 600 तक नहीं पहुंच पाए।
टेस्ट में 600 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले गेंदबाज
1-मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है। मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में 133 मैचों में 800 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 67 बार 5 और 22 बार 10 विकेट लेने का कारनामा एक मैच में किया। सबसे खास बात ये है कि मुरलीधरन ने अपना 800वां टेस्ट विकेट अपने आखिरी टेस्ट मुकाबले में लिया था। मुथैया मुरलीधरन के अलावा किसी भी गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट नहीं लिए हैं।
2- शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शेन वॉर्न दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को कई मैच जिताए। “बॉल ऑफ द सेंचुरी” फेंकने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट चटकाए। इस दौरान 37 बार 5 विकेट और 10 बार 10 विकेट लेने का कारनामा उन्होंने किया।
3- अनिल कुंबले (भारत)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट चटकाए थे। 1990 से 2008 तक के अपने करियर में अनिल कुंबले ने 35 बार 5 विकेट और 8 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया था। पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में फिरोजशाह कोटला मैदान में उन्होंने एक ही पारी में 10 विकेट चटका दिए थे और ये उनके यादगार प्रदर्शन में से एक है।
4- जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस लिस्ट में शामिल होने वाले हालिया गेंदबाज हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ साउथैम्पटन टेस्ट मैच में ये कारनामा किया। अजहर अली का विकेट लेने के साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले गेंदबाजी की लिस्ट में शामिल हो गए। जेम्स एंडरसन ने ये कारनामा 156वें मैच में किया। इस दौरान अभी तक वो 29 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट चटका चुके हैं।
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
1- जेम्स एंडरसन, 600 विकेट (इंग्लैंड)
2- ग्लेन मैग्राथ, 563 विकेट (ऑस्ट्रेलिया)
3- कॉर्टनी वाल्श, 519 विकेट (वेस्टइंडीज)
4- स्टुअर्ट ब्रॉड, 514 विकेट (इंग्लैंड)
5- डेल स्टेन, 439 विकेट (दक्षिण अफ्रीका)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
