Jammu and Kashmir: कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच जवानों की मौत पर दुख जताया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में मंगलवार को सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिससे पांच जवानों की मौत हो गई और कई घायल हैं।
Read Also: Madhya Pradesh: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें जन्मदिन पर शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक वाहन दुर्घटना में हमारे पांच बहादुर जवानों की शहादत की खबर से बहुत दुख हुआ। हमारे बहादुरों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना।”
उन्होंने कहा, “राष्ट्र के प्रति उनके बलिदान और निस्वार्थ सेवा को सलाम करते हैं। हमारी संवेदनाएं घायलों के साथ हैं और हम उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”
Read Also: Consumer Protection: सरकार ने उपभोक्ता संरक्षण के लिए शुरू किए AI आधारित हेल्पलाइन, ई-कॉमर्स सुरक्षा उपाय
वहीं राहुल गांधी ने X पर पोस्ट किया, “जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई जवानों के शहादत की ख़बर बेहद दुखद है। शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।” उन्होंने लिखा, “शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।”
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन के खाई में गिरने से कई जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।” उन्होंने लिखा, “हम सब शहीद हुए जवानों और उनके परिवारों के सदैव ऋणी रहेंगे। भावभीनी श्रद्धांजलि।” Jammu and Kashmir
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

