Madhya Pradesh: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी, मध्य प्रदेश के ग्वालियर से राजनीति में कदम रखने वाली देश की प्रमुख राजनैतिक हस्तियों में से एक हैं। मध्य प्रदेश के इसी शहर से उन्होंने अपने राजनैतिक सफर की शुरुआत की थी।
Read Also: Consumer Protection: सरकार ने उपभोक्ता संरक्षण के लिए शुरू किए AI आधारित हेल्पलाइन, ई-कॉमर्स सुरक्षा उपाय
पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी का पैतृक घर ‘कमल सिंह के बाग’ आज भी उनकी यादों को समेटे हुए हैं और वाजपेयी जी के सपने को साकार कर रहा है। आज भी यहां छात्र-छात्राओं को मुफ्त में कंप्यूटर सीखाया जाता है। यहां लाइब्रेरी और कंप्यूटर संस्थान भी है। इसके साथ ही इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।
Read Also: चंडीगढ़: प्रदर्शनकारी किसानों ने 30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान किया
अटल बिहारी वाजपेयी ने ग्वालियर के ‘सरकारी गोरखी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय’ से पढ़ाई की थी। इस स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि उन्हें उस जगह पर काम करने पर गर्व है। समय के साथ इस स्कूल में काफी बदलाव आया है। छात्र अब स्मार्ट क्लास में पढ़ाई करते हैं, उन्हें ब्लैकबोर्ड की जगह डिजिटल बोर्ड पर पढ़ाई कराई जाती है। लेकिन आज भी इस स्कूल में अटल जी से जुड़ी यादें देखने को मिलती है। अटल बिहारी वाजपेयी की बोल-चाल और उनका व्यवहार यहां के छात्रों के लिए एक मिसाल है। यही वजह है कि हर साल स्कूल और संस्थान अपने नेता के सम्मान में 25 दिसंबर को उनका जन्मदिन मनाता है। Madhya Pradesh
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
