जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के बाद नागरिक इलाकों में बड़ा अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अलग-अलग गांवों में मिले 42 बिना फटे गोलों को नष्ट किया गया है।
Read Also: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर पुलिस ने किए ये बड़े खुलासे
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर झुल्लास, सलोत्री, धराती और सलानी के सीमावर्ती क्षेत्रों में 42 बिना फटे गोलों को सुरक्षित नष्ट करने के लिए सफलतापूर्वक अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि ये गोले, हाल ही में सीमा पार से की गई गोलाबारी में आकर गिरे थे, जिससे स्थानीय लोगों के जीवन और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा था।
प्रवक्ता ने बताया कि नागरिक जीवन या संपत्ति को किसी भी तरह के जोखिम से बचाने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑपरेशन को सटीकता के साथ अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना की बम निरोधक टीमों ने पुलिस के साथ मिलकर सभी विस्फोटक अवशेषों को पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिया।
Read Also: ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला अशोका यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर अली खान दिल्ली में गिरफ्तार
गौरतलब है, भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। भारतीय कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की गई। दोनों पक्षों ने 4 दिनों के टकराव के बाद 10 मई को सैन्य टकराव टालने पर सहमति बनाई।