J&K News: जम्मू कश्मीर के पुंछ में मेंढर के नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी की रैली के दौरान एक अनजान शख्स ने तीन युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।रैली में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार मियां अल्ताफ मौजूद थे।नेशनल कॉनफ्रेंस के नेता जावेद राणा ने कहा, “यह बहुत गंभीर मामला है। ये बिहार और यूपी में बनता जा रहा है, जहां लोग दिनदहाड़े इतनी बड़ी भीड़ में हमला कर देते हैं।”
Read also- Chhattisgarh: एक तरफा प्रेम में शख्स ने 5 लोगों को मौत के घाट उतार कर खुद को लगाई फांसी
मेडिकल ऑफिसर जावेद इकबाल ने कहा कि तीन लोग अस्पताल में लाए गए थे, जिनमें से एक की हालत गंभीर है, वहीं दो की हालत स्थिर है। गंभीर रुप से घायल युवक राजौरी रेफर कर दिया गया है।संबंधित घटनाओं में, आतंकवादियों ने शनिवार रात कश्मीर में दो स्थानों पर हमला किया, शोपियां में एक पूर्व सरपंच की हत्या कर दी और बारामूला में लोकसभा चुनाव से दो दिन पहले अनंतनाग में राजस्थान के एक पर्यटक जोड़े को घायल कर दिया।
Read Also: Elorda Cup: एलोर्डा कप का हुआ समापन, भारतीय मुक्केबाजों ने 2 स्वर्ण समेत कुल 12 पदक जीते
जावेद राणा, नेता, नेशनल कॉन्फ्रेंस:
बड़ी विवेचना की बात है कि ये बिहार और यूपी बन रहा है। ये परेशानी की बात है। यहां तो बिहार और यूपी बन गया है। दिनदहाड़े आकर जम्बे अफीर में 30-40 हजार के बड़े मजमे में एक आदमी आया उसने दो आदमी को छुरा भोंक दिया है। ये पुलिस के नोटिस में है एफआईआर हुई है।”
डॉ. जावेद इकबाल, मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि हमारे पास तीन बंदे घायल आए हैं। एक जिनमें सीरियस है जिसे एब्डोमेन इंजरी है जिसको तेज धार वाले हथियार से उसकी आंते बाहर आई हैं। तो हमने उसको फर्स्ट एड देकर रेफर किया है, जो दो लोग हैं वो अभी स्थिर हैं।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
