Jammu and Kashmir- जम्मू में सभी विपक्षी दल के नेताओं ने शनिवार को विभिन्न मुद्दों पर अपनी चिंताएं उठाने के लिए एक बैठक की और 10 अक्टूबर को जम्मू के हरि सिंह पार्क में बड़े पैमाने पर बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है। हाालांकि,बीेजेपी ने इसे एक “साजिश” करार दिया और कहा कि ये सफल नहीं होगा क्योंकि लोग इन नेताओं के “कारनामों” को जानते हैं।.. Jammu and Kashmir
बैठक में अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुजफ्फर शाह, नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष, जम्मू, रतन लाल गुप्ता, पार्टी सांसद हसनैन मसूदी, मिशन स्टेटहुड के अध्यक्ष सुनील डिंपल और पूर्व सांसद शेख अब्दुल रहमान उपस्थित थे।
Read also-दिल्ली में हुई GST काउंसिल की 52वीं बैठक, क्या अहम फैसले लिए गए ? – जानिए
रविंदर शर्मा, प्रवक्ता, जेकेपीसीसी” ने कहा कि पहली बात तो ये है कि तैयारी, उसमें कोई बहुत बड़ा शक्ति प्रदर्शन नहीं है लेकिन ये है कि नेतृत्व तरीके से जो अलग अलग पार्टी हैं उनका शांतिपूर्ण एक दिन का धरना होगा दो घंटे का, शांतिपूर्ण प्रदर्शन होगा, 11 बजे से लेकर एक बजे तक और उसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस की पार्टिसिपेशन होगी फारुख अब्दुल्ला साहब, महबूबा मुफ्ती पीडीपी से, कांग्रेस तो है ही है, कांग्रेस पार्टी के बाकी नेता भी होंगे।”
सुरिंदर चौधरी, पूर्व एमएलसी, नेशनल कॉन्फ्रेंस उसमें देखिए ये कोई प्रोटेस्ट है और आज का हमारा एक ही नारा है जुल्म जोर की चक्की में संघर्ष ही हमारा नारा है और ये सारे विपक्ष का नारा है, क्योंकि हालात जो जम्मू कश्मीर के हैं। यहां पर हिंदुस्तान के आईन को बलडोज किया जा रहा है। हिंदुस्तान के आइन को कहीं माना नहीं जा रहा है मुलाजिमों की कहीं सुनवाई नहीं, किसानों और बिजनेसमेन की सुनवाई नहीं। बैठक में सीपीआई, अकाली दल (अमृतसर) और इंटरनेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी समेत कई अन्य पार्टियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

