Jammu Bus Accident: जम्मू जिले में गुरुवार को तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई, जिससे सात लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए।अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना जिले के चोकी चोरा इलाके में तंगली मोड़ पर हुई। बस लगभग 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी।इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए है।
Read Also: Cyclone: मणिपुर में बाढ़ से तीन की मौत, हजारों प्रभावित
बस तीर्थयात्रियों को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के शिव खोरी ले जा रही थी।अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। घायलों को अखनूर अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read Also:Heat Wave: बिहार के आरा में गर्मी का प्रकोप, भीषण गर्मी से आरा में 3 लोगों की दर्दनाक मौत
दुर्घटना की खबर मिलते ही मौके पर राहत एवं बचाव दल के सदस्य पहुंचे।बताया जा रहा है कि 25 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।सभी को नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया।बस के गहरी खाई में गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन का पूरा अमला घटनास्थल पर पहुंचा।प्राप्त जानाकारी केअनुसार बस उस समय हादसे का शिकार हो गई जब बस जम्मू से शिवखोड़ी के लिए जा रही था। इस दौरान अखनूर के टूंगी मोड़ में गहरी खाई में जा गिरी।बस में लगभग 60 यात्री सवार थे ऐसा बताया गया। मौके पर एसडीएम व प्रशासन के आलाधिकारी पहुंचे।राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
राष्ट्रपति ने दुर्घटना पर दुख जताया –राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुर्घटना पर कहा, “जम्मू में अखनूर के नजदीक हुई बस दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
