Jammu Kashmir: कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार 6 अक्टूबर को जमकर बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद जिधर देखें बर्फ की सफेद चादर छा गई। गुलमर्ग जैसी जगहों पर, देश भर से आए सैलानियों ने मौसम की पहली बर्फबारी का खूब आनंद लिया। वे कुदरत की इस खूबसूरती को देख कर दंग रह गए। भद्रवाह में बर्फबारी से वहां के व्यापारियों में उम्मीद की किरण जागी। उन्हें उम्मीद है कि अब वहां ज्यादा संख्या में सैलानी आएंगे और उनका व्यापार चल निकलेगा। Jammu Kashmir
Read Also: निवेश आकर्षित करने, प्रौद्योगिकी और विनिर्माण में सहयोग बढ़ाने के लिए जापान दौरे पर CM नायब सैनी
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी कश्मीर घाटी के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का अनुमान जताया है। हालाकि, विभाग ने कुछ जगहों पर भूस्खलन की भी चेतावनी दी है। कश्मीर घाटी में तापमान गिरना शुरू हो चुका है। इसके साथ वहां बर्फबारी आम बात है। घाटी में सर्दियों में इस कुदरती खूबसूरती का लुत्फ उठाने भारी संख्या में सैलानी आते रहे हैं। ये स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद है, जो विकास के लिए भी संसाधन जुटाता है।
Read Also: RJD नेता तेजस्वी यादव ने की CJI पर हमले की निंदा, BJP की चुप्पी पर उठाया सवाल
श्रीनगर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मुख्तार अहमद ने कहा कि ये बर्फबारी नॉर्थ कश्मीर के अंदर, सेंट्रल कश्मीर के अंदर थोड़ा सा मध्य और साउथ कश्मीर और चिनाब वैली के कुछ पहाड़ी इलाकों के अंदर थोड़ा मध्यम से भारी बर्फबारी के भी चांस हैं। जिनमें माल रोड और पीर की गली भी शामिल हैं। उसके साथ-साथ लैंडस्लाइड और शूटिंग स्टोन के भी चांसेस हैं, अगले 24 घंटों के दौरान और ट्राफिक भी थोड़ा सा मुतासिर हो सकता है खासकर जहां बर्फ हो रही है और जो जहां से लैंडस्लाइड की संभावना हो। Jammu Kashmir